झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नक्सली और आपराधिक संगठनों पर लगेगा लगाम, पुलिस ने बनाई खास रणनीति - झारखंड न्यूज

लोहरदगा को पूर्ण रूप से नक्सलवाद से मुक्त बनाने को लेकर पुलिस जोरदार ढंग से अभियान चलाने में जुटी है. नक्सली संगठन को घेरने को लेकर पुलिस खास रणनीति के तहत काम कर रही है.

नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का अभियान

By

Published : Jul 28, 2019, 3:40 PM IST

लोहरदगाः जिला पुलिस अब विकास में किसी को भी बाधक बनने नहीं देगी. इसे लेकर पुलिस ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है. पहले सिर्फ भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के खिलाफ अभियान चलाने वाली पुलिस ने जेजेएमपी नक्सली संगठन को भी टारगेट में लिया है.

देखें पूरी खबर
पिछले 8 महीने में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की 5 घटनाएं हुई हैं. जिसमें भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के साथ तीन और जेजेएमपी नक्सली संगठन के साथ दो मुठभेड़ हुए हैं जिसमें तीन जेजेएमपी नक्सली मारे गए हैं. जबकि पुलिस ने एके-47, इंसास सहित कई घातक हथियार भी बरामद किए हैं. पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता और नक्सलियों के लिए बड़ी चोट है.

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में 6 नक्सली ढेर, आरोपियों पर था 32 लाख का इनाम

पुलिस खास रणनीति के तहत अब नक्सलियों को घेरने में जुटी है. पुलिस के निशाने पर भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर और 15 लाख का इनामी नक्सली रविंद्र गंझू और जेजेएमपी नक्सली संगठन शामिल है. पुलिस ने रविंद्र गंझू की पत्नी ललिता गंझू को गिरफ्तार कर जोनल कमांडर रविंद्र गंझू को तगड़ा झटका भी दिया है. अब पुलिस नक्सलियों को घेरने में जुट चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details