लोहरदगाः जिला पुलिस अब विकास में किसी को भी बाधक बनने नहीं देगी. इसे लेकर पुलिस ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है. पहले सिर्फ भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के खिलाफ अभियान चलाने वाली पुलिस ने जेजेएमपी नक्सली संगठन को भी टारगेट में लिया है.
नक्सली और आपराधिक संगठनों पर लगेगा लगाम, पुलिस ने बनाई खास रणनीति
लोहरदगा को पूर्ण रूप से नक्सलवाद से मुक्त बनाने को लेकर पुलिस जोरदार ढंग से अभियान चलाने में जुटी है. नक्सली संगठन को घेरने को लेकर पुलिस खास रणनीति के तहत काम कर रही है.
नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का अभियान
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में 6 नक्सली ढेर, आरोपियों पर था 32 लाख का इनाम
पुलिस खास रणनीति के तहत अब नक्सलियों को घेरने में जुटी है. पुलिस के निशाने पर भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर और 15 लाख का इनामी नक्सली रविंद्र गंझू और जेजेएमपी नक्सली संगठन शामिल है. पुलिस ने रविंद्र गंझू की पत्नी ललिता गंझू को गिरफ्तार कर जोनल कमांडर रविंद्र गंझू को तगड़ा झटका भी दिया है. अब पुलिस नक्सलियों को घेरने में जुट चुकी है.