लोहरदगा: लोहरदगा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पीएलएफआई के जोनल कमांडर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक पिस्टल, दो देसी कट्टा और 33 कारतूस बरामद किए गए हैं. साथ ही एक कार और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पीएलएफआई नक्सली को उसकी ससुराल से गिरफ्तार किया गया है.
कई घटनाओं को दिया था अंजाम
जिले के सेन्हा थाना अंतर्गत दतरी गांव निवासी संतोष कुमार यादव उर्फ सूर्या को लोहरदगा शहरी क्षेत्र के बीआईडी में रहने की सूचना एसपी प्रियंका मीना को मिली थी.
हालांकि पुलिस ने सत्यापन किया तो नक्सली के लातेहार जिला स्थित उसकी ससुराल में होने की सूचना मिली. इसके बाद टीम गठित करते हुए पुलिस की ओर से छापेमारी की गई.
पुलिस ने ससुराल से उसे गिरफ्तार किया. तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्टल दो देसी कट्टा, 33 कारतूस बरामद किया गया. इसके अलावा एक कार और एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया.
यह भी पढ़ेंःमुर्गी फार्म में लगी भीषण आग, 500 से अधिक चूजे जलकर खाक
हाल के समय में संतोष ने कई नक्सली घटनाओं को अंजाम दिया था. जिसमें महिला कॉलेज निर्माण में लेवी मांगने, नक्सली पोस्टर चिपकाने, फायरिंग करने सहित अन्य नक्सली घटनाएं शामिल थी.
इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है. पुलिस की निशानदेही पर अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी में जुट गई है. लोहरदगा पुलिस ने पीएलएफआई के जोनल कमांडर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से हथियार, कार और मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. इसके अलावा नक्सली पर्चा भी बरामद हुआ है. नक्सली को उसके लातेहार स्थित ससुराल से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.