झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विकास की हत्या से आदिवासी समाज में आक्रोश, जुलूस निकालकर जताया विरोध

लोहरदगा के उडुमुडू गांव निवासी विकास उरांव का अपहरण कर हत्या कर दी गई है, जिसके बाद से आदिवासी समाज आक्रोशित है. हत्यारों को फांसी और विकास के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग को लेकर गुरुवार को आदिवासी समाज के लोगों ने जुलूस निकाला.

people-of-tribal-society-protested-against-murder-of-vikash-in-lohardaga
जुलूस निकालकर जताया विरोध

By

Published : Nov 12, 2020, 9:41 PM IST

लोहरदगा: जिले के कुडू थाना क्षेत्र में उडुमुडू गांव निवासी विकास उरांव का अपहरण और हत्या की घटना को लेकर आदिवासी समाज में आक्रोश है. इस मामले में आदिवासी समाज के लोगों ने जुलूस निकालकर आक्रोश जताया और हत्यारों को फांसी देने की मांग की, साथ ही उन्होंने विकास के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की है.

देखें पूरी खबर
इसे भी पढे़ं:- सड़क हादसे के बाद तड़पता रहा युवक, एंबुलेंस के इंतजार में तोड़ा दम

15 अक्टूबर को हुआ था अपहरण
विकास उरांव का जमीन विवाद में 15 अक्टूबर को अपहरण कर लिया गया था. इसके बाद विकास की हत्या कर उसके शव को जंगल में चार अलग-अलग स्थानों पर दफना दिया गया था. पुलिस ने 9 नवंबर को विकास के शव को जंगल से बरामद किया. इस घटना को कुल 9 लोगों ने अंजाम दिया था. घटना को लेकर आदिवासी समाज के लोग लगातार पुलिस से विकास की सकुशल बरामदगी की मांग कर रहे थे. ऐसे में जब विकास का शव बरामद हुआ तो आदिवासी समाज के लोग आक्रोशित हो गए. उन्होंने हत्यारों को फांसी देने की मांग की है. पुलिस ने इस मामले में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दो लोगों से पूछताछ चल रही है. वहीं 3 आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details