झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नक्सलियों के गढ़ में मुस्कुराया लोकतंत्र, घर से बाहर निकल लोगों ने बेघड़क किया मतदान

लोहरदगा लोकसक्षा सीट के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच 64.82% मतदान हुआ. साथ ही महिलाओं में भी मतदान को लेकर काफि उत्साह देखा गया.

By

Published : Apr 29, 2019, 3:22 PM IST

Updated : Apr 29, 2019, 6:57 PM IST

कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान

लोहरदगा: जिले के सर्वाधिक नक्सल प्रभावित क्षेत्र पेशरार में लोकतंत्र जमकर मुस्कुराया. लोकतंत्र के महापर्व के मौके पर मतदाता मतदान केंद्र में पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया. पेशरार प्रखंड में मतदाताओं ने अपने चहेते प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करते हुए लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है.

देखे वीडियो
जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे से शांतिपूर्ण मतदान जारी है. मतदाता सुबह से ही वोटिंग के लिए पहुंचे. हालांकि लोहरदगा बूथ संख्या 284 पर देर से मतदान शुरू हुआ. वहीं, यहां महिलाओं में मतदान को लेकर काफि उत्साह देखा जा रहा है. इस लोकसभा सीट से बीजेपी ने सुदर्शन भगत को मैदान में उतारा है. जबकि, कांग्रेस ने इस बार सुखदेव भगत पर दांव खेला है.

5 बजे तक 55.33% हुआ मतदान
लोहरदगा में कुल 14 उम्मीदवारों हैं जिनके भाग्य का फैसला 12 लाख 27 हजार 510 करेंगे. इनके लिए कुल 1,747 मतदान केंद्रों बनाए गए हैं. यहां सुबह से ही मतदाता बड़े उत्साह के साथ पहुंच रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

उत्साह के साथ लोगों ने मतदान प्रक्रिया में भाग लिया
कई महिलाएं अपने बच्चों के साथ मतदान केंद्र पहुंचीं और वोट देकर लोकतंत्र में अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया. पेशरार प्रखंड सर्वाधिक नक्सल प्रभावित क्षेत्र की श्रेणी में आता है. इसके कच्चे रास्तों पर लैंडमाइंस बिछे होने के खतरों के बावजूद लोगों ने कई किलोमीटर की दूरी तय कर मतदान केंद्रों तक पहुंच मतदान प्रक्रिया में भाग लिया.

Last Updated : Apr 29, 2019, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details