लोहरदगा: शहरी क्षेत्र में तेल मील में काम करने वाला मशीन ऑपरेटर मशीन में बुरी तरह से फंस गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. यह दुर्घटना उस समय हुई, जब मशीन ऑपरेटर मशीन शुरू करने के बाद तेल निकालने की प्रक्रिया प्रारंभ कर रहा था. इसी दौरान उसका शॉल मशीन में फंस गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
तेल निकालने के दौरान मशीन में फंसकर ऑपरेटर की मौत - लोहरदगा में मशीन में फंसकर मशीन ऑपरेटर की मौत
लोहरदगा में सरसों तेल की मशीन में फंसकर मशीन ऑपरेटर की मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
इसे भी पढ़ें-आकांक्षा-40 के मेडिकल-इंजीनियरिंग में सफल छात्रों को CM हेमंत आज करेंगे सम्मानित, दिया जाएगा लैपटॉप
सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस
शहरी क्षेत्र के बरवाटोली स्थित तेल मील में काम करने वाले मशीन ऑपरेटर दिनेश साहू (45) की गुरुवार की सुबह मौत हो गई. मशीन ऑपरेटर तेल मील में काम कर रहा था. इसी दौरान उसका शॉल मशीन के बेल्ट में फंस गया. जिसके बाद वह मशीन के रोलर में खींचता चला गया, जहां दबने से उसकी मौत हो गई. सुरक्षात्मक उपायों को अपनाए बिना लापरवाही पूर्वक किए जा रहे इस काम को लेकर पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. दिनेश साहू लोहरदगा जिला के भंडरा थाना क्षेत्र के भौंरो गांव निवासी स्वर्गीय पुत्तन साहू का पुत्र था. वह पिछले 10 सालों से बरवाटोली रोड निवासी दीपक अग्रवाल के तेल मील में काम कर रहा था.