लोहरदगा: जिले के बगडू थाना क्षेत्र के भूषाड़ गांव में तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि रवि नहाने के लिए तालाब गया था. नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया, जिससे वह डूब गया. आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन जब तक उसे निकाला जाता, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मामले की सूचना बगडू थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई.
लोहरदगा: तालाब में डूबने से एक युवक की मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी - One youth died due to drowning in pond
लोहरदगा के भूषाड़ गांव में तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई. घटना के बाद से परिवार में मातम छा गया है.
ताबाल में डूबने से युवक की मौत
इसे भी पढे़ं: उत्तराखंड में लोहरदगा के 9 मजदूर हैं लापता, परिजन मांग रहे सलामती की दुआ
रवि की दो महीने पहले ही शादी हुई थी. अभी घर में खुशियों का माहौल था, लेकिन अचानक परिवार में कोहराम मच गया है. घटना के बाद से परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है.