लोहरदगाः जिले के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित पेशरार थानाक्षेत्र के बुलबुल जंगल में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन ने आईईडी ब्लास्ट किया है. इस घटना में एक ग्रामीण की मौत हो गई है, जबकि एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना में 4 ग्रामीण बाल-बाल बच गए. घायल ग्रामीण को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद लोहरदगा पुलिस ने नक्सलियों की घेराबंदी के लिए अभियान तेज कर दिया है.
लोहरदगा में आईईडी ब्लास्ट, एक की मौत - Explosion In Lohardaga Ghaghari Village
10:30 December 13
लोहरदगा के सुदूरवर्ती जंगल में आईईडी ब्लास्ट, एक की मौत
एसपी प्रियदर्शी आलोक के निर्देश पर नक्सलियों की घेराबंदी को लेकर जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवान बेहद सतर्क हैं. नक्सली हमले में मारे गए ग्रामीण की पहचान कुण्डपानी रुतवा परहिया और घायल की पहचान सूरज परहिया के रूप में हुई है.
कब हुई घटना
लातेहार के घघरी गांव के 6 ग्रामीण बांस काटने के लिए गुरुवार को बुलबुल जंगल गए हुए थे. इस दौरान भाकपा माओवादी ने जंगली-पहाड़ी क्षेत्र में आईडी बम विस्फोट की घटना को अंजाम दिया. जिसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई. घटना के बाद माओवादियों का दस्ता घटनास्थल पहुंचा, सभी ग्रामीणों को घेर कर अपने कब्जे में ले लिया. भाकपा माओवादी संगठन के रीजनल कमांडर और 15 लाख का इनामी उग्रवादी रविंद्र गंझू के दस्ते के हथियार बंद सदस्यों ने मृतक, घायल और विस्फोट में बाल-बाल बचे 4 ग्रामीणों को काफी देर तक अपने कब्जे में रखा.
ये भी पढ़ें-बाघमारा से जदयू प्रत्याशी के चुनावी कार्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी, प्रत्याशी के वाहन को किया गया क्षतिग्रस्त
काफी देर तक नहीं हुआ घटना की चर्चा
नक्सलियों काफी देर कब्जे में रखने के बाद घायल ग्रामीण को छोड़ दिया, लेकिन घायल ग्रामीण ने गांव पहुंचकर किसी को इस घटना के बारे में नहीं बताया. वहीं, देर रात पहुंचे दूसरे 4 ग्रामीणों के गांव पहुंचने के बाद आईडी बम विस्फोट की घटना की चर्चा होने लगी. इसी बीच पुलिस को भी इसकी सूचना मिली. जिसके बाद शुक्रवार को इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस उन 4 ग्रामीणों को साथ में लेकर घटना स्थल पहुंची. घटना स्थल से शव की बरामदगी कर आगे की कार्रवाई की गई.