झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन ने दो वृद्ध महिलाओं को मारी टक्कर, एक की मौके पर हुई मौत - सड़क दुर्घटना में महिला की मौत

लोहरदगा में सड़क हादसे में एक वृद्ध महिला की जान चली गई. घटना कुड़ू थाना क्षेत्र के पास की है जहां दो वृद्ध महिला को टक्कर मारकर वाहन चालक फरार हो गया. एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी की हालत गंभीर है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

old woman died in road accident in lohardaga
कुड़ू थाना

By

Published : Apr 1, 2021, 3:09 PM IST

लोहरदगाःतेज रफ्तार वाहनों का परिचालन लगातार लोगों की जान ले रहा है. सड़क हादसे कम होने का नाम ही नहीं ले रहे. आए दिन होने वाले हादसों की वजह से लोगों की जान जा रही है. हिट एंड रन के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार जांच अभियान चलाए जाने के बावजूद इन हादसों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. इस सिलसिले में एक बार फिर लोहरदगा में अज्ञात वाहन ने एक वृद्ध महिला की जान ले ली है. जबकि एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. यह मामला कुड़ू थाना क्षेत्र का है.

ये भी पढ़ें-रांची के बेड़ो में करंट लगने से एक जंगली हाथी की मौत

क्या है पूरा मामला

कुड़ू थाना क्षेत्र के चिरी-चांपी मुख्य पथ में गोपी टोला गांव के पास अज्ञात वाहन ने दो वृद्ध महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में एक वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. वहां से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल महिला को इलाज के लिए कुड़ू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद वृद्ध महिला को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. मृतक की पहचान चांपी गोपी टोला निवासी एतवरिया महली के रूप में हुई है. वहीं, घायल वृद्ध महिला की पहचान नहीं हो सकी है.

ये भी पढ़ें-धनबाद में दो गुटों के बीच मारपीट के बाद जमकर पत्थरबाजी, 6 घायल

फरार हो गया वाहन चालक

घटना के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया था. सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना के एक-एक बिंदु पर पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस अज्ञात वाहन चालक के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details