लोहरदगा: कोरोना से निपटने के लिए कोविड-19 सेंटर में मरीजों को रखा जाता है, लेकिन लोहरदगा में कोविड-19 सेंटर की स्थिति ठीक नहीं है. यह और कोई नहीं कह रहा, बल्कि कोविड-19 सेंटर के लोहरदगा नोडल पदाधिकारी पूरी स्थिति को बयां करते हुए लोगों से सहयोग की अपील कर रहे हैं. कोविड-19 के नोडल पदाधिकारी ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर बताया है कि उनकी मानवीय संवेदनाएं झकझोर रही हैं.
लोग पानी आपूर्ति करने से भी कर रहे इंकार
लोहरदगा कोविड-19 के नोडल पदाधिकारी और लोहरदगा के वरिष्ठ डॉक्टर एसएन चौधरी का सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने पोस्ट के जरिए बताया है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर की अव्यवस्था उनकी मार्मिक संवेदनाओं को झकझोर रहा है. कोविड-19 सेंटर में समस्याओं के निराकरण को लेकर डॉ एसएन चौधरी का संदेश समाज के लिए विभिन्न वर्गों को मदद के लिए आगे ले कर आया है. डॉ एसएन चौधरी के संदेश में स्पष्ट है कि कैसे कोविड सेंटर में सुविधाएं बहाल करने में परेशानी आ रही है. लोग समस्याओं के समाधान और पानी तक पहुंचाने में आनाकानी कर रहे हैं. पोस्ट में डॉ एसएन चौधरी ने लिखा है कि जो कोविड केयर सेंटर में हमारे भाई-बहन और बच्चे हैं, उन्हें मूलत: सुविधाओं का अभाव है. संसाधन सीमित हैं, लोग पानी सप्लाई देने से भी इंकार कर रहे हैं. जेनेरेटर में तकनीकी खराबी आई है और कोई तैयार नहीं है कि उसकी मरम्मत करें.