झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Naxalites Poster in Lohardaga: सड़क निर्माण में रोड़ा डाल रहे नक्सली, साइट पर रखे सामानों में लगाई आग - Naxalites Poster to protest

लोहरदगा में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन अपनी उपस्थिति दर्ज कर रही है. इसको लेकर जिला में सड़क निर्माण में नक्सली बाधा पहुंचा रहे और कार्यस्थल पर पर्चा चिपकाकर विरोध जता रहे हैं. इसके अलावा नक्सलियों ने निर्माण से जुड़े कई सामानों को आग के हवाले कर दिया.

naxalites-poster-to-protest-road-construction-in-lohardaga
नक्सली पोस्टर

By

Published : Dec 7, 2021, 7:14 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 7:52 PM IST

लोहरदगा: एक लंबे समय के बाद भाकपा माओवादी नक्सली संगठन ने लोहरदगा जिला में फिर एक बार फिर से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. भाकपा माओवादियों ने सड़क निर्माण योजना में लगे कई सामानों को आग के हवाले कर दिया. यह घटना विगत शनिवार की है. पुलिस विभाग इस घटना से लगातार इनकार कर रहा था. अब वीडियो सामने आने के बाद सारी स्थिति स्पष्ट हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें- Naxalite arrested in Latehar: शिकंजे में JJMP का उग्रवादी, लोडेड बंदूक और पुलिस का मैगजीन भी बरामद


मिक्सचर मशीन, वाटर टैंकर सहित कई सामानों को पहुंचाया नुकसान
भाकपा माओवादी के रीजनल कमांडर 15 लाख के इनामी रविंद्र गंझू के हथियारबंद दस्ता ने लोहरदगा जिला के सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के हेनहें निंन्दी पथ में निर्माण कार्य में लगे वाटर टैंकर, मिक्सचर मशीन सहित कई सामानों में आग लगी दी. यह घटना विगत शनिवार की है. घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से लोगों को इसकी जानकारी नहीं हो पाई थी.

निर्माण स्थल पर मिला नक्सलियों का बैनर

नक्सलियों ने पोस्टर, बैनर लगाकर इस घटना की जिम्मेदारी भी ली है. साथ ही निर्माण में लगी एजेंसी को चेतावनी भी दी गई है. इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन अब तक इनकार कर रहा था. इस मामले में वीडियो सामने आने के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो चुकी है.

मौके से नक्सली पर्चा बरामद

नक्सलियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर सबसे पहले मजदूरों से उन्हें दी जा रही मजदूरी के बारे में जानकारी ली. इसके बाद तीन मिक्सचर मशीन, वाटर टैंकर को आग के हवाले कर दिया. इस घटना के बाद से यहां निर्माण कार्य ठप पड़ गया है. यह घटना सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र की है. हालांकि मामले को लेकर किसी भी तरह की प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी.

Last Updated : Dec 7, 2021, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details