लोहरदगा: लोहरदगा में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन ने फिर एक बार उत्पात मचाया है. हथियारबंद नक्सली दस्ते ने लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र के लावापानी के समीप विकास कार्य में लगे दो ट्रैक्टर को फूंक डाला है. सड़क निर्माण योजना में दोनों ट्रैक्टर लगाए गए थे. दो दर्जन की संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद योजना कार्य देख रहा मुंशी भी लापता बताया जा रहा है. उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है. घटना की पुष्टि एसपी प्रियंका मीना ने की है. लोहरदगा के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल लावापानी जलप्रपात के समीप यह घटना हुई है.
लोहरदगा में नक्सलियों का उत्पात, दो ट्रैक्टर फूंके - लोहरदगा में नक्सली वारदात
नक्सली
19:15 March 16
लोहरदगा में दो ट्रैक्टर फूंके
Last Updated : Mar 16, 2021, 8:23 PM IST