लोहरदगा : राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा है कि राज्य सरकार बेहतर ढंग से काम कर रही है. इसका परिणाम हमें झारखंड के दो विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में जरूर देखने को मिलेगा. झारखंड के बेरमो विधानसभा सीट में कांग्रेस और दुमका विधानसभा सीट में झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी की जीत तय है. चुनाव को लेकर कार्यकर्ता मैदान में उतर चुके हैं. कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. राज्य की जनता ने देख लिया है कि राज्य का विकास जेएमएम, कांग्रेस और राजद की सरकार ही कर सकती है. ऐसे में इस बार उपचुनाव में दोनों ही सीट पर हमारी जीत तय है.
राज्यसभा सांसद ने धीरज प्रसाद साहू ने बिहार चुनाव को लेकर कहा कि वहां महागठबंधन की जीत तय है. वहां की जनता जेडीयू, भाजपा की सरकार से तंग आ चुकी है. ऐसे में इस बार महागठबंधन की जीत भारी बहुमत के साथ होगी. बिहार चुनाव में महागठबंधन की जीत विकास को गति देने का काम करेगी. चुनाव को लेकर हम पूरी तरह से तैयार हैं.