झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में वज्रपात से मां-बेटी की मौत, एक सप्ताह में 6 लोगों की गई जान - लोहरदगा में वज्रपात

लोहरदगा में वज्रपात के चपेट में आने से एक मां बेटी की मौत हो गई. दोनों खेतों में काम कर वापस घर लौट रही थी. इसी दौरान हादसा हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Mother and daughter died of Thunderclap in Lohardaga
वज्रपात से दो की मौत

By

Published : Jul 14, 2020, 12:11 AM IST

लोहरदगा: जिले में आसमानी बिजली ने फिर 2 लोगों की जान ले ली है. सदर थाना क्षेत्र के अरकोसा नवाटोली गांव में वज्रपात से मां और बेटी की मौत हो गई. दोनों खेतों से काम करने के बाद अपने घर लौट रही थी. तभी अचानक वज्रपात की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

सदर थाना क्षेत्र के अरकोसा गांव के रहने वाले जामा उरांव की पत्नी बुधमनियां उरांव (45 वर्ष) और उसकी बेटी तुलसी उरांव (12 वर्ष) खेतों में काम करने गई थी. दोनों खेतों से काम करके वापस लौट रही थी. तभी बारिश के साथ वज्रपात की घटना हो गई, जिसने दोनों का अपने चपेट में ले लिया. घटना की जानकारी किसी को नहीं मिल पाई थी. दोनों मां-बेटी कई घंटों तक जब घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इसी दौरान दोनों मां-बेटी को मृत पाई गई, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया.

इसे भी पढ़ें:-लोहरदगा में वज्रपात की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत, 24 घंटे में 4 की गई जान

घटना की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इसके साथ ही पूरे मामले की कार्रवाई में जुट गई. लोहरदगा में पिछले 3 साल के भीतर लगभग 56 लोगों की मौत वज्रपात के कारण हो गई. वहीं, जिले में इस साल बरसात में अब तक कुल 6 लोगों की जान वज्रपात की चपेट से हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details