लोहरदगा: जिले में आसमानी बिजली ने फिर 2 लोगों की जान ले ली है. सदर थाना क्षेत्र के अरकोसा नवाटोली गांव में वज्रपात से मां और बेटी की मौत हो गई. दोनों खेतों से काम करने के बाद अपने घर लौट रही थी. तभी अचानक वज्रपात की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
सदर थाना क्षेत्र के अरकोसा गांव के रहने वाले जामा उरांव की पत्नी बुधमनियां उरांव (45 वर्ष) और उसकी बेटी तुलसी उरांव (12 वर्ष) खेतों में काम करने गई थी. दोनों खेतों से काम करके वापस लौट रही थी. तभी बारिश के साथ वज्रपात की घटना हो गई, जिसने दोनों का अपने चपेट में ले लिया. घटना की जानकारी किसी को नहीं मिल पाई थी. दोनों मां-बेटी कई घंटों तक जब घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इसी दौरान दोनों मां-बेटी को मृत पाई गई, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया.