लोहरदगा: झारखंड में मॉब लिंचिंग को लेकर लाए गए बिल के संबंध में राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के दिग्गज नेता धीरज प्रसाद साहू ने बेहद जरूरी बताया है. लोकसभा सांसद सुदर्शन भगत द्वारा दिए गए बयान के बाद राज्यसभा सांसद ने प्रतिक्रिया देते हुए दो टूक शब्दों में जवाब दिया है. सुनिए उन्होंने क्या कहा है.
ये भी पढ़ेंःधर्मांतरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार लाई मॉब लिंचिंग बिलः बीजेपी सांसद सुदर्शन भगत
प्रदेश के साथ-साथ देश में बढ़ रहे मामले: धीरज साहू
राज्यसभा सांसद धीरज साहू लोहरदगा पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के कार्यक्रम में भाग लिया. राज्यसभा सांसद ने स्पष्ट रूप से कहा कि लोकसभा सांसद सुदर्शन भगत कहते हैं कि इस प्रकार के बिल से धर्मांतरण को बढ़ावा मिलेगा. सवाल यह नहीं है कि धर्मांतरण को बढ़ावा मिलेगा या नहीं मिलेगा. महत्वपूर्ण बात यह है कि इस प्रकार का बिल बेहद जरूरी था. वह इस बिल का पूरी तरह से समर्थन करते हैं. मॉब लिंचिंग के मामले झारखंड ही नहीं पूरे देश में बढ़ रहे हैं.