झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Lohardaga News: ईडी की कार्रवाई पर मंत्री रामेश्वर उरांव का बयान, बजरंग दल पर प्रतिबंध के मामले पर कही ये बात - ईटीवी भारत न्यूज

झारखंड में ईडी की कार्रवाई पर मंत्री रामेश्वर उरांव का बयान सामने आया है. लोहरदगा में मंत्री रामेश्वर उरांव मीडिया से बात करते हुए भी बजरंग दल पर प्रतिबंध के मामले में भी कई महत्वपूर्ण बातें कही हैं.

Minister Rameshwar Oraon statement on ED action in Jharkhand
झारखंड में ईडी की कार्रवाई पर मंत्री रामेश्वर उरांव का बयान

By

Published : May 8, 2023, 9:16 PM IST

Updated : May 8, 2023, 10:50 PM IST

देखें पूरी खबर

लोहरदगा: चाहे झारखंड में भ्रष्टाचार के मामले में आईएएस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात हो या फिर केरल में कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध का मुद्दा हो. दोनों ही मुद्दे अभी गरमाए हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने दोनों मामलों को लेकर कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला है. इन सबके बीच लोहरदगा पहुंचे झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने महत्वपूर्ण बयान दिया है.

इसे भी पढ़ें- Ranchi News: भगवान बुद्ध की शरण में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, कहा- आज भी प्रासंगिक हैं विचार

ईडी की कार्रवाई को सही ठहरायाः झारखंड में ईडी द्वारा की जा रही लगातार कार्रवाई सरकार के मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने महत्वपूर्ण बयान दिया है. लोहरदगा में जन सुनवाई कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंत्री सोमवार को यहां पहुंचे. यहां मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि आदिवासियों के पास आखिर है क्या, सिर्फ जमीन ही तो उनकी अपनी है. अगर उनसे जमीन भी छीना जाएगा तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी ही चाहिए. भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी व्यक्ति के खिलाफ चाहे केंद्र सरकार कार्रवाई करें या राज्य सरकार कार्रवाई करे, हर हाल में कार्रवाई होनी चाहिए, यह क्षमा योग्य नहीं है. वहीं मंत्री ने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार को रोकने को लेकर राज्य सरकार भी प्रतिबद्ध है.

कांग्रेस के घोषणा पत्र पर साथ खड़े होने की बात कहीः केरल में कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध के मुद्दे पर भी मंत्री रामेश्वर उरांव ने अपनी प्रतिक्रिया दी. मंत्री ने कहा कि पार्टी ने जो निर्णय लिया है, वह सही है और वह पार्टी के साथ हमेशा खड़े हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस पार्टी का निर्णय पूरी तरह से सही है.

Last Updated : May 8, 2023, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details