झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मंत्री ने दिया मानवता का परिचय: रामेश्वर उरांव ने सड़क हादसे में जख्मी युवक को अस्पताल पहुंचाने में की मदद - Youth Died in Road Accident in Lohardaga

लोहरदगा में रोड एक्सीडेंट हुआ है, एक युवक जख्मी हो गया है. उसी वक्त वहां से गुजर रहे मंत्री रामेश्वर उरांव ने अपना काफिला रूकवा दिया. उन्होंने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाने में व्यक्तिगत रूप से मदद की.

minister-rameshwar-oraon-helped-injured-youth-after-road-accident-in-lohardaga
मंत्री

By

Published : Dec 26, 2021, 8:56 PM IST

Updated : Dec 26, 2021, 10:10 PM IST

लोहरदगाः जनप्रतिनिधि जनता के लिए उनके साथ होते हैं. इसको चरितार्थ करते हुए मंत्री रामेश्वर उरांव ने मानवता का परिचय दिया है. लोहरदगा में रोड एक्सीडेंट की जानकारी मिलने पर वहां से गुजर रहे मंत्री रामेश्वर उरांव ने अपनी गाड़ी रुकवा दी और घायल युवक को अस्पताल भिजवाया.

इसे भी पढ़ें- रामगढ़ विधायक ने दिया मानवता का परिचय, सड़क पर बेहोश व्यक्ति को पहुंचाया अस्पताल

जिला में रफ्तार का कहर देखने को मिला. सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव ने घायल युवक की मदद की. इस दुर्घटना में एक नाबालिग लड़की बालबाल बच गयी है.

घटना के बाद वहां से गुजर रहे झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव दुर्घटना को देखकर अपनी गाड़ी रुकवा दी. उन्होंने संवेदनशीलता दिखाते हुए जल्दी से गाड़ी से उतरे, इतने में वहां मौजूद लोगों ने भी मंत्री के साथ हाथ बंटाया और जख्मी हालत में युवक को तत्काल अस्पताल भिजवाने में अपनी सक्रियता दिखाई. इतना ही नहीं मंत्री ने घटनास्थल से ही अनुमंडल पदाधिकारी को फोन किया और तुरंत सदर अस्पताल जाकर घायल युवक के समुचित इलाज का निर्देश दिया. मंत्री रामेश्वर उरांव के फोन करने के तत्काल बाद अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल भी सदर अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने युवक का हालचाल लिया साथ ही पूरी घटना की जानकारी ली.घायल युवक को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेजा गया है, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.

मोटरसाइकिल सवारों को पानी टैंकर ने कुचला
लोहरदगा शहरी क्षेत्र के रेलवे साइडिंग बस स्टैंड के पास तेज रफ्तार पानी टैंकर ने मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया. इस दुर्घटना में लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र के नौदी गांव के रहने वाले रवींद्र उरांव नामक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दुर्घटना में उसका एक मित्र गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं इस दुर्घटना में बाइक में सवार एक नाबालिग बालबाल बच गयी. इस बाइक में दो युवक और एक नाबालिग लड़की सवार थी.

लोहरदगा में सड़क हादसे में युवक की मौत (Youth Died in Road Accident) हो गई. जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. मंत्री की पहल पर घायल को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया. पूरी घटना शहरी क्षेत्र में रविवार रात की है.
Last Updated : Dec 26, 2021, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details