झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री के मन की बात में मसियातु गांव की होगी चर्चा, पीएम ग्रामीणों से भी करेंगे बात - etv news

प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में लोहरदगा के कुडू प्रखंड के मसियातु गांव की चर्चा होने वाली है. प्रधानमंत्री ने इस गांव का चयन आत्मनिर्भर भारत के रूप में लोगों को जागरूक करने के लिए किया है. इस गांव के लोगों की खासियत है कि वे बांस के बने उत्पादों का निर्माण करते हैं.

Masiatu village in mann ki baat
Masiatu village in mann ki baat

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 25, 2023, 6:22 PM IST

Updated : Aug 27, 2023, 10:06 AM IST

देखें पूरी खबर

लोहरदगा: जिले के कुडू प्रखंड के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित जंगली और पहाड़ी क्षेत्र के मसियातु गांव की चर्चा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं. 27 अगस्त को मन की बात कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मसियातु गांव के बारे में चर्चा करेंगे और यहां के लोगों से बात भी करेंगे. इस गांव की खासियत है कि यहां के सभी लोग बंबू क्राफ्ट के स्वरोजगार से जुड़े हुए हैं.

यह भी पढ़ें:Pakur News: बांस की कलाकारी ने बदली महिलाओं की जिंदगी, आत्मनिर्भर भारत की रख रही बुनियाद

सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र मसियातु के 50 परिवार पीढ़ी दर पीढ़ी बंबू क्राफ्ट के माध्यम से अपनी जीविका चला रहे हैं. बांस के बने उत्पादों से यह आत्मनिर्भर हो रहे हैं. परिवार का हर सदस्य इस काम से जुड़ा हुआ है. यहां के लोगों की जिंदगी इसी पर निर्भर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को मसियातु गांव के आत्मनिर्भर होने की कहानी बताएंगे. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारी भी शुरू कर दी है.

लोकसभा सांसद सुदर्शन भगत ने की पुष्टि: इस कार्यक्रम को लेकर पुष्टि लोकसभा सांसद सुदर्शन भगत ने की है. यह कार्यक्रम लोहरदगा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के तहत पहली बार लोहरदगा की चर्चा हो रही है. यहां के ग्रामीण बांस से सूप, टोकरी, पेन स्टैंड, टूथब्रश स्टैंड, फोटो फ्रेम, टेबल, सोफा, कुर्सी आदि का निर्माण करते हैं. इसे दूसरे जिलों से व्यापारी जाकर खरीद कर ले जाते हैं. एक परिवार का सदस्य घर बैठे आराम से 10 से 12 हजार रुपये की आमदनी करता है. कच्चा माल इन्हें जंगलों से मिल जाता है. यहां के ग्रामीणों की मेहनत प्रधानमंत्री को काफी पसंद आई है. यही कारण है कि प्रधानमंत्री इस गांव के बारे में लोगों को बताएंगे.

Last Updated : Aug 27, 2023, 10:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details