लोहरदगा: जिले में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन ने अपनी उपस्थिति फिर एक बार दर्ज करा कर पुलिस को चुनौती दे डाली है. गुमला जिले में विगत दिनों भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के दो दुर्दांत नक्सलियों के मारे जाने के बाद यह माना जा रहा था कि अब भाकपा माओवादी नक्सली संगठन क्षेत्र में खत्म हो जाएगा, परंतु माओवादी रीजनल कमांडर और 15 लाख के इनामी रविंद्र गंझू के दस्ता ने सड़क निर्माण योजना में लगे एक जेसीबी मशीन को फूंक कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए पुलिस को चुनौती दी है. एक तरह से इसे नक्सलियों का काउंटर अटैक बताया जा रहा है. विगत दिनों गुमला में मारे गए दोनों नक्सली रविंद्र गंझू के दस्ता में शामिल थे.
लोहरदगा में माओवादियों का काउंटर अटैक, जेसीबी मशीन फूंक कर पुलिस को दी चुनौती
लोहरदगा में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन ने फिर एक बार अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर पुलिस के लिए परेशानी बढ़ा दी है. साथ ही क्षेत्र में चल रही विकास की योजनाओं को प्रभावित करने का काम भी किया है. इसके अलावे नक्सली पर्चा भी छोड़ा है.
पर्चा छोड़ कर काम बंद करने की दी चेतावनीः गिनती की संख्या में बचे हुए भाकपा माओवादी किसी तरह की घटना को अंजाम नहीं दे सकते हैं, इस बात को लेकर पुलिस भी बेफिक्र हो चुकी थी. इसी बीच माओवादी रीजनल कमांडर रविंद्र गंझू के हथियारबंद दस्ता ने सड़क निर्माण कार्य में लगे जेसीबी मशीन को आग के हवाले करने के साथ-साथ एक दूसरे सड़क निर्माण कार्य पर पहुंचकर नक्सली पर्चा छोड़कर काम बंद करने की चेतावनी दी है. रविंद्र गंझू के दस्ता ने लोहरदगा जिले के सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के मनहेंपाट में एक जेसीबी मशीन को फूंक डाला है. इसके अलावा एक मिक्सर मशीन को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया है.
वहीं सिंदूर से गड़ातु तक बन रही सड़क पर पहुंचकर एक पर्चा भी छोड़ा है. इस नक्सली वारदात के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है. नक्सलियों की घेराबंदी को लेकर सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल की टीम छापेमारी अभियान में जुट गई है. लोहरदगा डीएसपी मुख्यालय परमेश्वर प्रसाद का कहना है कि उन्हें तो मामले की जानकारी ही नहीं है. उनकी थाना प्रभारी से बात ही नहीं हुई.