झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगाः युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

लोहरदगा शहरी क्षेत्र ढोढहा टोली में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

Lohardaga Police Station
लोहरदगा थाना

By

Published : Mar 27, 2021, 3:12 PM IST

लोहरदगा: शहर के ढोढहा टोली में युवक ने आत्महत्या कर ली है. युवक का नाम भोला बताया जा रहा है. जानकारी मिलने के बाद सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. युवक ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. पुलिस इस सुसाइड नोट की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- रांचीः संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

परिजनों से पूछताछ में जुटी पुलिस

भोला ने सुसाइड नोट में आत्महत्या अपनी मर्जी से किए जाने और कुछ लोगों को दिए गए उधार के पैसे वापस लेने को लेकर परिवार के सदस्यों से उन लोगों से संपर्क करने की बात लिखी है. घर वालों को मामले की जानकारी काफी देर बाद हुई तब तक भोला की मौत हो चुकी थी. मृतक लोहरदगा और सेन्हा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती बक्सीडीपा में कार वाशिंग सेंटर चलाने का काम करता था. पुलिस ने मामले में परिजनों का बयान दर्ज किया है. घटना को लेकर मृतक के घर में कोहराम मच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details