झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में पुलिस को दे रहा था धोखा, प्रतिबंधित मांस के साथ हुआ गिरफ्तार

लॉकडाउन के दौरान लोहरदगा जिले के कुडू थाना पुलिस को धोखा देकर प्रतिबंधित मांस का कारोबार करने के मामले में ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से प्रतिबंधित मांस और मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

लॉकडाउन में पुलिस को दे रहा था धोखा, प्रतिबंधित मांस के साथ हुआ गिरफ्तार
जब्त गाड़ी

By

Published : Apr 9, 2020, 5:37 PM IST

लोहरदगाः लॉकडाउन के दौरान जहां किसी का घर से बाहर निकलना भी मना है, वहीं एक युवक पुलिस को धोखा देते हुए प्रतिबंधित मांस का कारोबार कर रहा था. स्थानीय लोगों को इसकी भनक लग गई. स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने प्रतिबंधित मांस के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

देखें पूरी खबर
ग्रामीणों पर ही मोटरसाइकिल चढ़ाने की कोशिश की

लोहरदगा जिले के कुडू थाना अंतर्गत जिंगी गांव के तान मोड़ में ग्रामीणों ने एक युवक को संदेह के आधार पर पकड़ा. युवक के पास से एक मोटरसाइकिल में 1 क्विंटल प्रतिबंधित मांस पकड़ा गया. इसके बाद ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले जब ग्रामीणों ने युवक को रोकने की कोशिश की तो उसने मोटरसाइकिल को ग्रामीणों के ऊपर ही चढ़ाने और धक्का मारते हुए भागने की कोशिश की. परंतु ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए युवक को धर दबोचा. गिरफ्तार युवक की पहचान रांची जिले के चानहों थाना अंतर्गत पंडरी गांव निवासी रफीक अंसारी के पुत्र एजाज अंसारी के रूप में हुई है. एजाज हर दिन मोटरसाइकिल में एक बड़े बैग में प्रतिबंधित मांस लेकर निकलता था. किसी को संदेह भी नहीं होता था कि वह लॉकडाउन में इस प्रकार की करतूत कर रहा होगा. हर रोज इसी प्रकार से युवक के मोटरसाइकिल से निकलने से ग्रामीणों को संदेह हुआ. ग्रामीणों ने जब उसकी जांच की तो ग्रामीण हैरान रह गए. अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details