झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में रेल इंजन में लगी आग, टला बड़ा हादसा - झारखंड समाचार

लोहरदगा में लोको पायलट क सूझबूझ के साथ एक बड़ा रेल हादसा टल गया. जहां इंजन में आग लगने के बाद उस पर काबू पाया गया.

इंजन में लगी आग

By

Published : May 9, 2019, 10:25 AM IST

लोहरदगा: रांची रेलखंड में लोहरदगा से लेकर सदर थाना अंतर्गत पंचागईं गांव के पास रेल इंजन में आग लग गई. हालांकि, लोहरदगा-रांची रेल आरएल-टू के लोको पायलट की सक्रियता से बड़ा हादसा टल गया. लोको पायलट ने तत्काल रेल रोकते हुए अग्निशमन यंत्रों की सहायता से आग पर काबू पाया.


आग रेल इंजन के पहियों के पास लगी थी. लोको पायलट को इसकी जानकारी समय रहते मिल गई और उसने सूझबूझ से आग को बढ़ने से रोक लिया. हालांकि आग कैसे लगी यह साफ नहीं हो सका है. रेल को नगजुआ स्टेशन के पास करीब आधे घंटे तक रोका गया. लोको पायलट ने आग पर काबू पाया. इसके बाद इंजन को रांची के लिए रवाना किया गया. रेल कर्मियों की सक्रियता की वजह से बड़ा हादसा टल गया है.

ये भी पढ़ें-नशे में झगड़ रहे थे दोस्त, बचाने के गया तो मार दी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत

बता दें कि इससे पहले भी लोहरदगा-रांची रेल में दो बार इस तरह के हादसे हो चुके हैं. गनीमत यह रही है कि अब तक कोई भी ऐसा हादसा नहीं हुआ है जिससे किसी जानमाल का नुकसान हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details