हार्डकोर नक्सली आकाश नगेसिया को पुलिस ने दोबारा किया गिरफ्तार लोहरदगा: पुलिस ने नक्सली संगठन सीपीआई माओवादी के रीजनल कमांडर रवींद्र गंझू के दस्ते के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली पेशरार थाना क्षेत्र के इचवाटांड़ वनगढ़ा निवासी आकाश नगेसिया को गिरफ्तार किया गया है. वह पहले भी जेल जा चुका है. सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर आकाश ने हथियार डाल दिये थे. लेकिन दो साल बाद उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है. लोहरदगा पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद नक्सली आकाश नगेसिया को जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें:नक्सली संगठन बच्चों को ढाल बनाने की फिराक में! कई इलाकों में खत्म हो गई है गतिविधि
दरअसल, आकाश नेगेसिया ने साल 2021 में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था. जेल से बाहर आने के बाद वह एक बार फिर नक्सली गतिविधियों में शामिल हो गया. इसके बाद उसके खिलाफ पेशरार, सेरेंगदाग थाने में आर्म्स एक्ट, सीएलए एक्ट, मारपीट की साजिश आदि से संबंधित कई अलग-अलग मामले दर्ज किये गये थे. पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. इसी बीच थाना प्रभारी अख्तर अली के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आकाश नगेसिया को रांची रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. आकाश पर ट्रैक्टर जलाने और फायरिंग समेत कई मामले दर्ज हैं.
पुलिस के लिए चिंता का विषय:आकाश के जेल से बाहर आने के बाद फिर से इन घटनाओं में शामलि होना न केवल लोहरदगा पुलिस बल्कि पूरे राज्य की पुलिस के लिए चिंता का विषय है. सवाल उठ रहा है कि एक नक्सली आत्मसमर्पण करने के बाद फिर से नक्सली गतिविधियों में शामिल क्यों हो गया है. आकाश की गिरफ्तारी कई मायनों में बेहद अहम है.