झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा पुलिस ने चार अपराधियों को किया गिरफ्तार, हथियार करते थे सप्लाई - Lohardaga news

लोहरदगा पुलिस ने चार हथियार सप्लायर (Weapons Suppliers in Lohardaga) को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से दो देसी पिस्टल और कारतूस भी बरामद हुआ है. एसपी आर रामकुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है.

Lohardaga police
लोहरदगा पुलिस ने चार अपराधियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 27, 2022, 1:10 PM IST

लोहरदगा: लोहरदगा पुलिस ने हथियार सप्लायर गिरोह (Weapons Suppliers in Lohardaga) का खुलासा करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इनकी निशानदेही पर हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं. शहर के अलग-अलग स्थानों से इन अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की गई, जिसमें कई अहम सुराग मिले हैं.

यह भी पढ़ेंःलोहरदगाः दो अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, देसी कट्टा और कारतूस बरामद

लोहरदगा पुलिस को अवैध हथियार से संबंधित गुप्त सूचना मिली. इस सूचना के आधार पर सदर थाना प्रभारी अनिल उरांव के नेतृत्व में तिवारी दुरा, जयनाथपुर और महादेव टोली में छापामारी की गई. इस छापामारी के दौरान दो देसी पिस्टल और कारतूस के साथ दो अपराधी उत्तम कुमार वर्मा और अभिषेक मेहता को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर कई जगहों पर छापेमारी की गई और दो अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया. इसमें विवेक कुमार महतो और संतु कुशवाहा शामिल है. गिरफ्तार अपराधियों ने अवैध हथियार तस्करी की बात स्वीकार किया है. इन अपराधियों के खिलाफ सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

देखें पूरी खबर

लोहरदगा एसपी आर रामकुमार ने बताया कि हथियार सप्लायर गिरोह से संबंधित गुप्त सूचना मिली. इस सूचना के आधार पर छापेमरी की गई. इस छापेमारी में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की गई है, जिसमें कुछ और सुराग मिले है. उन्होंने कहा कि इन अपराधियों ने कुछ नाम बताया है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी गई है. फिलहाल, चारों अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details