झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दिल्ली की निर्भया जैसी दरिंदगी मामले की डीएसपी करेंगे जांच, आईआरबी के कमांडेंट भी पहुंचे लोहरदगा - Jharkhand news

लोहरदगा में दिल्ली की निर्भया जैसा कांड मामले की जांच तेज हो गई (Lohardaga gangrape case )है. गैंगरेप के बाद महिला के प्राइवेट पार्ट पर हमले के मामले में पुलिस ने आरोपी आईआरबी जवानों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले की जांच की जिम्मेदारी डीएसपी को दे दी गई है. वहीं आईआरबी कमांडेट लोहरदगा पहुंचे गए हैं. उन्होंने घटना की जानकारी ली है.

Lohardaga gangrape case similar to Delhi Nirbhaya case dsp to be investigate
दिल्ली की निर्भया जैसी दरिंदगी मामले की डीएसपी करेंगे की जांच

By

Published : Oct 7, 2022, 6:16 PM IST

Updated : Oct 7, 2022, 6:45 PM IST

लोहरदगा: महिला के साथ दरिंदगी (Lohardaga gangrape case ) की सारी हदों को पार कर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के आरोपी दोनों आईआरबी जवान कृष्णकांत तिवारी और अजय बाड़ा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इसी के साथ इस मामले की जांच की जिम्मेदारी डीएसपी मुख्यालय परमेश्वर प्रसाद को दे दी गई है. वहीं मामले की गंभीरता को लेकर आईआरबी के कमांडेंट भी लोहरदगा पहुंचे हैं. हालांकि आईआरबी के कमांडेंट के लोहरदगा आने और जांच संबंधी बिंदुओं को लेकर पुलिस की ओर से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ेंःलोहरदगा में दिल्ली की निर्भया जैसा कांड, दुष्कर्म के बाद प्राइवेट पार्ट पर किया हमला, DGP ने मांगी रिपोर्ट

लोहरदगा जिले के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित सेरेंगदाग थाना क्षेत्र में विगत 4 अक्टूबर को खेत में घास काट रही विधवा अधेड़ आदिवासी महिला के साथ आईआरबी के दो जवानों ने दुष्कर्म किया. हैवान बने जवानों ने दरिंदगी की सारी हदों को पार करते हुए दिल्ली में निर्भया जैसी वारदात की थी. महिला के प्राइवेट पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है.

इस मामले में दोनों आरोपी आईआरबी जवानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामले में अब जांच की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है. इसकी को लेकर आईआरबी के वरीय पदाधिकारी भी लोहरदगा पहुंच गए हैं. कहा जा रहा है कि आईआरबी के कमांडेंट ने पूरे मामले की जानकारी ली है. यह मामला बेहद गंभीर है.

बहरहाल पीड़िता का इलाज रांची के रिम्स में चल रहा है. जहां पीड़िता की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मेडिकल बोर्ड के माध्यम से पीड़िता की जांच की जा रही है. इस मामले में पुलिस बेहद सतर्कता के साथ कदम बढ़ा रही है. डीजीपी के संज्ञान में मामला आने के बाद डीआईजी अनीश गुप्ता के निर्देश पर खुद एसपी आर रामकुमार ने मामले की जांच की है. साथ ही दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर भी एसपी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है.

Last Updated : Oct 7, 2022, 6:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details