झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Lohardaga News: गहरे कुएं में फंसे खतरनाक कोबरा को देखने जुटी लोगों की भीड़, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

लोहरदगा में एक सांप को रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग की टीम को आना पड़ा. वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से सांप को कुआं से बाहर निकाल कर जंगल में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया. कुआं में सांप के फंसे होने को देखने को लेकर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई थी.

indian cobra in well
indian cobra in well

By

Published : Apr 24, 2023, 1:52 PM IST

देखें वीडियो

लोहरदगा:जिले केसेन्हा थाना में एक खतरनाक इंडियन कोबरा कुएं में गिर गया. इससे इलाके में सांप को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. बाद में वन विभाग की टीम ने सांप को बाहर निकाला और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.

यह भी पढ़ें:Army Land Scam Case: सभी सात आरोपियों की ईडी कोर्ट में पेशी, ED ने 6 आरोपियों को लिया तीन दिन की रिमांड पर

दरअसल, जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के महतो मोहल्ला के पास देवी महतो के खेत के कुआं में एक जहरीला इंडियन कोबरा गिर गया था. कुआं में खतरनाक सांप देखकर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई. कोई रस्सी के सहारे खतरनाक कोबरा को बाहर निकालने की कोशिश करने लगा, तो कोई किसी और जुगाड़ से उसे निकालने की कोशिश कर रहा था, लेकिन जैसे ही कोई हरकत होती, इंडियन कोबरा फन उठाकर अपने गुस्से का इजहार कर रहा था. जिसे देखकर हर कोई डर जा रहा था. इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई.

वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू:वन विभाग कर्मी नंद किशोर कुमार ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से इंडियन कोबरा को कुआं से बाहर निकाला और उसके बाद बक्सीडीपा जंगल में ले जाकर सुरक्षित छोड़ दिया. वन विभाग कर्मियों ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में सांप को मारना नहीं चाहिए. अगर, कहीं पर कोई सांप दिखाई दे तो तत्काल इसकी जानकारी वन विभाग को दें. वन विभाग अपने स्तर से उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ देगा. हमें जंगली और खतरनाक जीवों के साथ किसी तरह की ज्यादती नहीं करनी चाहिए. उन्होंने ग्रामीणों की पहल और वन विभाग को सूचना दिए जाने को लेकर धन्यवाद भी दिया. मौके पर काफी ज्यादा संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई थी. हर कोई कुएं में सांप को फंसा देखने के लिए उतावला नजर आ रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details