झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

होमगार्ड की बहाली पर मंत्री की खरी-खरी, कहा- स्थानीय लोगों को ही मिलेगी प्राथमिकता

स्थानीय नियोजन नीति को लेकर प्रदेश में सियासत होती रही है. भर्ती में प्राथमिकता को लेकर लगातार सवाल होते रहे हैं. इसको लेकर लोहरदगा में वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने मामला और गर्मा दिया. जब उन्होंने कहा कि होमगार्ड की बहाली में स्थानीय लोगों को ही प्राथमिकता मिलेगी.

Local people will get priority in Home Guard recruitment said Minister Dr Rameshwar Oraon
मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव

By

Published : Jul 7, 2022, 1:16 PM IST

लोहरदगा: स्थानीय नियोजन नीति और बाहरी-भीतरी के विवाद एक बार फिर गहरा सकता है. क्योंकि लोहरदगा में झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने यह कह दिया है कि होमगार्ड की बहाली में स्थानीय लोगों को ही प्राथमिकता मिलेगी. किसी भी कीमत पर बाहरी लोगों को प्राथमिकता नहीं दी जाएगी.


मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव लोहरदगा पहुंचे. इस दौरान डॉ रामेश्वर उरांव ने कई सवालों के जवाब देते हुए यह साफ तौर पर संदेश दे दिया कि वह किसी भी स्थिति में परिस्थितियों के साथ समझौता करने वाले नहीं हैं. होमगार्ड की बहाली के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि होमगार्ड की भर्ती में हर हाल में स्थानीय युवाओं को ही प्राथमिकता मिलेगी. बाहरी लोगों को किसी भी स्थिति में प्राथमिकता नहीं दी जाएगी. उन्होंने इस मुद्दे पर एसपी से बात की है.

देखें पूरी खबर

ओल्ड पेंशन स्कीम से झाड़ा पल्लाः ओल्ड पेंशन स्कीम के मुद्दे पर कहा कि अभी इस विषय को लेकर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करना गलत है. इसे लेकर अभी तक योजना को मूर्त रूप नहीं दिया गया है यह बस चर्चा में है. उन्होंने महाराष्ट्र के बाद झारखंड में भी भारतीय जनता पार्टी द्वारा सरकार को तोड़ने को लेकर किसी प्रकार के कदम उठाने के सवाल पर कहा कि यह सवाल भाजपा वालों से पूछना ज्यादा बेहतर होगा.

झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उराव अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रखे हैं. लेकिन हाल के समय में वह सवालों से बचते हुए नजर आ रहे हैं. जब उनसे भाजपा द्वारा झारखंड में सरकार के जोड़-तोड़ को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने यह कह कर पल्ला झाड़ लिया कि भाजपा वालों से ही पूछना बेहतर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details