लोहरदगा: स्थानीय नियोजन नीति और बाहरी-भीतरी के विवाद एक बार फिर गहरा सकता है. क्योंकि लोहरदगा में झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने यह कह दिया है कि होमगार्ड की बहाली में स्थानीय लोगों को ही प्राथमिकता मिलेगी. किसी भी कीमत पर बाहरी लोगों को प्राथमिकता नहीं दी जाएगी.
मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव लोहरदगा पहुंचे. इस दौरान डॉ रामेश्वर उरांव ने कई सवालों के जवाब देते हुए यह साफ तौर पर संदेश दे दिया कि वह किसी भी स्थिति में परिस्थितियों के साथ समझौता करने वाले नहीं हैं. होमगार्ड की बहाली के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि होमगार्ड की भर्ती में हर हाल में स्थानीय युवाओं को ही प्राथमिकता मिलेगी. बाहरी लोगों को किसी भी स्थिति में प्राथमिकता नहीं दी जाएगी. उन्होंने इस मुद्दे पर एसपी से बात की है.