झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर के नीचे दबकर मजदूर की मौत, अस्पताल ले जाने के बजाय वाहन लेकर भागा ड्राइवर - jharkhand news

लोहरदगा में एक मजदूर की मौत ट्रैक्टर के नीचे दबने से हो गई. इस मामले में पुलिस ट्रैक्टर का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

ट्रैक्टर के नीचे दबकर मजदूर की मौत

By

Published : Jun 11, 2019, 12:40 PM IST

लोहरदगा: गुमला मुख्य पथ में सेन्हा थाना क्षेत्र के बक्सीडीपा के पास ट्रैक्टर के नीचे एक मजदूर दब गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मजदूर को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार सेन्हा थाना क्षेत्र के चितरी डाडू गांव निवासी सोनू उरांव अलग-अलग ट्रैक्टर में मजदूरी का काम करता था. मंगलवार को वो सेन्हा थाना क्षेत्र के एकागुड़ी बालू डंपिंग यार्ड से एक ट्रैक्टर में बालू लोड कर लोहरदगा की ओर आ रहा था. तभी बक्सीडीपा के पास ट्रैक्टर से गिरकर सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया. ट्रैक्टर चालक ने सोनू को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने के बजाय मौके से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें-1 करोड़ की 265 किलो गांजा बरामद, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

इस घटना को लेकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज किया है. पुलिस ट्रैक्टर का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details