झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Lohardaga News: झारखंड विधानसभा की दो समतियों का लोहरदगा भ्रमण, 11 और 12 मई को करेगी कार्यों की समीक्षा

झारखंड विधानसभा की दो समितियां पुस्तकालय विकास समिति और विशेष समिति (प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण) 11-12 मई को लोहरदगा का भ्रमण करेंगी.

Lohardaga News
झारखंड विधानसभा की दो समितियां पहुंचेगी लोहरदगा

By

Published : May 9, 2023, 1:47 PM IST

लोहरदगा : झारखंड विधानसभा की दो समितियां लोहरदगा पहुंचेंगी. लोहरदगा के जिला परिसदन में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करने के साथ-साथ क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं से संबंधित समीक्षा भी की जाएगी. विधानसभा समितियों के आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. मैराथन बैठक करते हुए सभी तैयारियों की समीक्षा की जा रही है. अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Khunti News: खूंटी में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का कार्यक्रम रद्द, बिना आवास बने ही लाभुकों के बीच थी आवंटन की तैयारी

11 और 12 मई को कार्यक्रम:विधानसभा की दो समितियां आगामी 11 मई से लोहरदगा में होंगी. इसके तहत 11 एवं 12 मई को झारखंड विधानसभा की पुस्तकालय विकास समिति का लोहरदगा भ्रमण का कार्यक्रम है. जिसमें 11 मई को समिति का आगमन लोहरदगा परिसदन में होगा. वहीं लोहरदगा परिसदन में उपायुक्त, एसपी, उप विकास आयुक्त एवं जिला के संबंधित पदाधिकारियों के साथ समिति की बैठक होगी. इसके बाद स्थल निरीक्षण किया जाएगा. स्थल निरीक्षण के दौरान समिति के सदस्य योजनाओं से संबंधित वास्तविक स्थिति की समीक्षा करेंगे. साथ में रिपोर्ट तैयार करने के साथ-साथ अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए जाएंगे.

वहीं 12 मई को परिसदन में समिति की बैठक होगी. जबकि 12 मई को झारखंड विधानसभा की विशेष समिति (प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण) का लोहरदगा भ्रमण का कार्यक्रम है. समिति लोहरदगा परिसदन में उपायुक्त सहित जिले के क्षेत्रीय पदाधिकारियों के अलावे जिले के मुख्य नियोक्ता संबंधित कंपनी के सक्षम प्रतिनिधि एवं चेंबर ऑफ कामर्स के प्रतिनिधियों के साथ विशेष समिति की बैठक करने के बाद स्थल निरीक्षण करेगी. समिति की यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

लोहरदगा में झारखंड विधानसभा की दो समितियां आगामी 11 और 12 मई को लोहरदगा पहुंचेंगी. समिति द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ अन्य लोगों के साथ भी बैठक की जाएगी. क्षेत्र भ्रमण कर स्थिति की समीक्षा भी की की जाएगी. इसके अलावा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की धरातल पर स्थिति की समीक्षा भी की जाएगी. समिति बारीकी से एक एक बिंदु पर जांच करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details