झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस पहुंचे लोहरदगा, किया गया पारंपरिक रूप से स्वागत

झारखंड उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस रवि रंजन सहित अन्य चार जस्टिस लोहरदगा पहुंचे. सभी का जिला परिषदन में पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया. जिला पुलिस बल के जवानों ने चीफ जस्टिस को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया. चीफ जस्टिस के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे.

By

Published : Feb 15, 2020, 7:58 PM IST

Chief Justice, चीफ जस्टिस
रवि रंजन, चीफ जस्टिस

लोहरगा:झारखंड उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस रवि रंजन अपनी उनकी पत्नी सुनीता रॉय, जस्टिस परेश कुमार सिंह, जस्टिस एचसी मिश्रा, जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद और जस्टिस अनंत विजय सिंह लोहरदगा पहुंचे. नेतरहाट रवाना होने से पहले सभी का लोहरदगा जिला परिषदन में भव्य रुप से स्वागत किया गया.

देखें पूरी खबर

चीफ जस्टिस को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

चीफ जस्टिस और अन्य चारों जस्टिस नेतरहाट में पर्यटन क्षेत्रों के दीदार के साथ-साथ अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे. जिला परिषदन में प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश राजेंद्र जुमनानी, एसपी प्रियदर्शी आलोक सहित अन्य अधिकारियों ने पारंपरिक रूप से स्वागत किया. इससे पूर्व चीफ जस्टिस को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. जिला पुलिस बल के जवानों ने चीफ जस्टिस को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया. चीफ जस्टिस कुछ देर तक जिला परिषदन में रुकने के बाद नेतरहाट के लिए रवाना हो गए. उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की. चीफ जस्टिस के आगमन को लेकर न्यायिक पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और प्रशासनिक पदाधिकारी जिला परिषदन में मुस्तैद थे.

ये भी पढ़ें-RIMS पहुंचा लालू यादव का 'जबरा फैन', देखिए 'छोटा लालू' से खास बातचीत

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

जैसे ही चीफ जस्टिस और अन्य सभी जस्टिस लोहरदगा पहुंचे, वैसे ही सभी का स्वागत किया गया. इससे पूर्व चीफ जस्टिस के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. चीफ जस्टिस रवि रंजन पहली बार लोहरदगा पहुंचे थे. प्राकृतिक वादियों का दीदार करने को लेकर सभी नेतरहाट के लिए रवाना हो गए. चीफ जस्टिस के आगमन को लेकर स्वास्थ्य व्यवस्था को भी अलर्ट पर रखा गया था. खुद सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार जिला परिषद में चिकित्सकों की टीम के साथ थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details