लोहरदगा: बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सह झारखंड प्रभारी दिलीप सैकिया लोहरदगा पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद दिलीप सैकिया ने कहा कि आजादी के बाद से जोड़-तोड़ की राजनीति कांग्रेस करती आई है. जोड़-तोड़ कर कितनी सरकार गिराई और कितनी बनाई, उसका हिसाब कांग्रेस के पास होगा. लेकिन, बीजेपी जोड़ने में विश्वास करती है.
यह भी पढ़ेंःमिशन 2024 में जुटी बीजेपी, जनजातियों को लुभाने की बना रही रणनीति
बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री ने साफ तौर पर कहा कि हम सरकार तोड़ेंगे नहीं, बल्कि साल 2024 के चुनाव में उतर कर पूरे संख्या बल के साथ सरकार बनाएंगे. राष्ट्रीय महामंत्री का यह बयान पार्टी नेताओं के बयान से बिल्कुल अलग आया है. ऐसे समय में आया है, जब झारखंड में कई बार भाजपा नेताओं की ओर से सरकार गिराने, सरकार बदलने और विपक्षी कई नेताओं के संपर्क में होने के बयान भी सामने आ चुके हैं. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में इस बयान का राजनीति मायने क्या निकाला जाता है.
रूपा तिर्की को मिलेगा न्याय
राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि बीजेपी में आने वाले हर व्यक्ति का हम स्वागत करते हैं. कोई व्यक्ति यदि भारतीय जनता पार्टी के सिद्धांतों पर विश्वास कर पार्टी में आना चाहते हैं, तो हम उस पर विश्वास करते हैं और उसका स्वागत करते हैं. उन्होंने रूपा तिर्की के मामले में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की थी, लेकिन सरकार ने जांच नहीं कराई. अब इस मामले को न्यायालय के आदेश पर सीबीआई को सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि अब आदिवासी होनहार लड़की को न्याय मिलेगा.