झारखंड

jharkhand

24 अप्रैल को लोहरदगा में पीएम की रैली, SPG की टीम ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

By

Published : Apr 21, 2019, 8:20 PM IST

24 अप्रैल को लोहरदगा में पीएम मोदी की रैली को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. SPG की टीम ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और कई जरूरी निर्देश भी दिए. वहीं निरीक्षण के बाद जिला परिषदन में एसपीजी के अधिकारियों ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक भी की.

लोहरदगा में पीएम की रैली

लोहरदगा: बीएस कॉलेज स्टेडियम में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी सभा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था का जायजा एसपीजी के डीआईजी सहित अन्य अधिकारियों ने लिया.

देखें वीडियो

सुरक्षा व्यवस्था
इस क्रम में एसपीजी के डीआईजी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की है. एसपीजी के डीआईजी ने उपायुक्त आकांक्षा रंजन, एसपी प्रियदर्शी आलोक सहित अन्य अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल में सुरक्षा व्यवस्था के जरूरी निर्देश भी दिए हैं.

ये भी पढ़ें-लेफ्टिनेंट अनुराग शुक्ला का पार्थिव शरीर लाया गया रांची, नम आंखों से लोगों ने दी श्रद्धांजलि

अधिकारियों के साथ बैठक
निरीक्षण के बाद जिला परिषदन में एसपीजी के अधिकारियों ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि जरूरी निर्देश भी दिए गए हैं. हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया कि सुरक्षा को लेकर किस प्रकार के इंतजाम होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details