झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Suicide In Lohardaga: पत्नी से झगड़ा होने के बाद पति ने उठाया खौफनाक कदम, घर में मचा कोहराम

लोहरदगा में एक शख्स ने पत्नी से झगड़ा होने के बाद खौफनाक कदम उठाया है. बताया जाता है कि शख्स ने पत्नी को रोजगार के लिए दूसरे प्रदेश जाने से मना किया था. इसके बावजूद पत्नी नहीं मानी और कमाने के लिए बाहर चली गई. इसी बात से नाराज होकर पति ने खुदकुशी कर ली. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/22-August-2023/jh-loh-02-yuwakatmhatya-pkg-jh10011_22082023150903_2208f_1692697143_249.jpg
Husband Commits Suicide After Quarrel With Wife

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 22, 2023, 4:31 PM IST

लोहरदगा:जिले के कैरो थाना क्षेत्र के बक्शी गांव में पत्नी से विवाद के बाद एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. मृतक की पहचान कमलू उरांव (22) के रूप में की गई है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही कैरो थाना प्रभारी शंखनाथ उरांव सहित पुलिस के अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-प्रेमिका से झगड़ा के बाद प्रेमी ने की आत्महत्या, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

पुलिस ने परिजनों का लिया बयानःपुलिस ने मामले में परिजनों का बयान दर्ज कर लिया है.इस संबंध में कैरो थाना प्रभारी शंखनाथ उरांव ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि कमलू उरांव और उसकी पत्नी सुखुन उरांव के बीच विवाद चल रहा था. सुखुन उरांव रोजगार के लिए परदेस जाना चाहती थी. इस बात को लेकर कमलू उरांव मना कर रहा था. इसी बीच एक माह पहले सुखुन उरांव अपनी बेटी को लेकर दूसरे प्रदेश में काम करने चली गई. इस कारण पति-पत्नी के बीच फोन पर आए दिन झगड़ा हो रहा था. इसी दौरान कमलू ने अपने घर के कमरे में आत्महत्या कर ली. घर वालों घटना की जानकारी काफी देर बाद मिली. जिसके बाद घर में कोहराम मच गया. परिजनों ने फौरन मामले की सूचना कैरो थाना पुलिस को दी.
लोहरदगा में खुदकुशी के मामले बढ़ेः लोहरदगा जिले में आत्महत्या के मामले बढ़ गए हैं. एक बार फिर खुदकुशी का मामला सामने आया है. पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद पति ने आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं घटना को लेकर आसपड़ोस के लोग हैरान हैं. लोगों का कहना है कि इतनी छोटी सी बात पर आत्महत्या जैसा कदम उठा लेना समझ से परे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details