लोहरदगा:जिले के पुराने खंडहर से मानव खोपड़ी और हड्डियां मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. इसे लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि एक-डेढ़ महीने पहले यहां कोई शव पड़ा था, जिसे जानवरों ने नोच खाया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. शव का पोस्टमार्टम भी नहीं हो सकता. फिलहाल डीएनए जांच और फॉरेंसिक जांच की प्रक्रिया के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
ये भी पढ़ें:लोहरदगा में युवक की पीट-पीटकर हत्या, ग्रामीणों ने आरोपी के मोटरसाइकिल में लगाई आग
ग्रामीण शव का अवशेष मिलने से भयभीत
लोहरदगा जिले के बगडू थाना क्षेत्र के हेंसापीढ़ी लैम्प्स के पुराने खंडहर भवन की यह घटना है. जहां से एक शख्स की खोपड़ी, हड्डियां, बाल, दांत, कपड़े, बेल्ट मिले हैं. स्थानीय ग्रामीण इस अवशेष को लेकर भयभीत हैं.
कपड़े से नहीं हो पाई है पहचान
पिछले दो-तीन दिनों से लैम्प्स भवन के खंडहर से दुर्गंध आ रही थी. जब ग्रामीणों ने वहां पर जाकर देखा तो खंडहर में खोपड़ी और हड्डियां दिखी. फिलहाल मामले की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. बगडू थाना प्रभारी रंजन सिंह का कहना है कि मामला स्पष्ट नहीं है. कपड़े से पहचान नहीं हो रही है. ऐसा लगता है कि किसी ने यहां लाकर खोपड़ी और हड्डियों को रखा है. जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.