झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में ट्रक ने दो ऑटो को मारी टक्कर, 5 की मौत, 12 से अधिक घायल - सड़क हादसा में 5 की मौत

लोहरदगा में फिर एक बार भयावह सड़क हादसा हुआ है. इस बार ट्रक ने दो ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में से 6 लोगों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बॉक्साइट लदे ट्रक में आग लगा दी.

Horrific road accident in Lohardaga
घायल युवक

By

Published : Feb 28, 2020, 11:26 PM IST

लोहरदगा: जिले में शुक्रवार को भयावह सड़क हादसा हुआ. बॉक्साइट लदे ट्रक ने दो ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे एक बच्चा समेत पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि इस दुर्घटना में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में से 6 लोगों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगा दी. वहीं सदर अस्पताल में भी लोग आक्रोशित हो गए थे. इसकी सूचना मिलने के साथ ही सदर अस्पताल को छावनी में तब्दील कर दिया गया. पुलिस के अधिकारी और सुरक्षा बल के जवानों ने सदर अस्पताल में रहकर स्थिति को संभाला, साथ ही घायलों की मदद को लेकर भी पुलिस के जवान आगे आए.

देखें पूरी खबर

दो ऑटो को एक साथ मारी टक्कर

घटना के बारे में कहा जा रहा है कि सदर थाना क्षेत्र के हिरही गांव से एक ही परिवार के कुछ सदस्य अंतिम संस्कार में शामिल होकर बड़की चांपी जा रहे थे. साथ ही एक दूसरे ऑटो में इंटर की परीक्षा देकर कुछ छात्राएं और ग्रामीण भी बड़की चांपी की ओर जा रहे थे. तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने तेज रफ्तार में सदर थाना क्षेत्र के भोक्ता बगीचा के समीप दोनों ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

प्रशासनिक अमला हुआ सक्रिय

घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से तत्काल ऑटो और अन्य वाहनों की सहायता से लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया. जहां पर सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार, डॉक्टर शंभू चौधरी, सुदामा प्रसाद आदि ने घायलों का इलाज किया है.

ये भी देखें-झारखंड बोर्ड की मैट्रिक-इंटर की परीक्षा खत्म, अब रिजल्ट का इंतजार

आक्रोशित लोगों ने ट्रक फूंका

घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया था, लोग काफी आक्रोशित हो गए. घटनास्थल पर ट्रक को आग के हवाले कर दिया गया. इसकी सूचना मिलने पर एसपी प्रियदर्शी आलोक ने घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की. वहीं डीसी आकांक्षा रंजन के निर्देश पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा तिर्की ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया. चिकित्सकों को घायलों के इलाज को लेकर भी निर्देश दिए गए. घटना को लेकर अस्पताल में भी लोग आक्रोशित हो गए थे. इसकी सूचना मिलने पर एसपी के निर्देश पर सदर अस्पताल को छावनी में तब्दील कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details