लोहरदगा: जिले में फिर एक बार रफ्तार का कहर देखने को मिला है. लोहरदगा जिला में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शवों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस घटना के बाद सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. जिसे पुलिस ने तुरंत क्लियर कराया है.
Road accident in Lohardaga: सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
लोहरदगा में तेज रफ्तार ने फिर एक बार जिंदगी छीन ली है. सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई है. जिले में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. जिसमें आए दिन लोगों की जान जा रही है. रफ्तार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. इस बार या दुर्घटना लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र में हुई है. तेज रफ्तार हाइवा ने तीन युवकों को रौंद डाला है, जिसमें दो की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें-Road accident in Unnao: झोपड़ी में सो रहे 2 बच्चों को डंपर ने रौंदा, जिला अस्पताल में मौत
हाइवा ने स्कूटी को लिया अपनी चपेट में: लोहरदगा-रांची मुख्य पथ में कुडू थाना क्षेत्र के चिरी के समीप एक तेज रफ्तार हाइवा ने स्कूटी पर सवार तीन युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान लातेहार जिले के चंदवा बेहत गांव निवासी देव प्रसाद सिंह के पुत्र मयंक सिंह के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल को इलाज के लिए कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा.
वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस घटना के बाद सड़क जाम लग गया था. सड़क के दोनों और दर्जनों वाहनों की कतार लग गई थी. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए सड़क जाम को हटवाया. साथ ही उन्हें इस मामले में अनुसंधान में जुट गई है. शव की पहचान को लेकर स्थानीय तौर पर प्रयास किया जा रहा है. हालांकि अब तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. सरकारी आंकड़े बताते हैं कि हर साल 80 से ज्यादा लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हो जाती है. जबकि घायलों की संख्या इससे कहीं ज्यादा होती है.