झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग आएंगे लोहरदगा, क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन कार्यक्रम में होंगे शामिल - Jharkhand news

Harbhajan and Sehwag will come to Lohardaga. लोहरदगा में अत्याधुनिक सुविधाओं से संपन्न क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन 3 जनवरी को होगा. इस उद्घाटन समारोह में देश के दो जाने-माने क्रिकेटर भाग लेंगे. इसके अलावा कई अन्य गणमान्य लोगों के भी शामिल होने की उम्मीद की जा रही है. कार्यक्रम के लिए राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने क्रिकेटरों को आमंत्रित किया है. इसमें आने के लिए हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग ने अपनी सहमति दे दी है.

Harbhajan and Sehwag will come to Lohardaga
Harbhajan and Sehwag will come to Lohardaga

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 23, 2023, 10:12 AM IST

Updated : Nov 23, 2023, 10:20 AM IST

हरभजन सिंह से बात करते सांसद धीरज साहू

लोहरदगा: देश के दो जाने-माने क्रिकेट खिलाड़ी और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व प्लेयर हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग लोहरदगा आएंगे. इसके पीछे एक खास कारण है. इन दोनों दिग्गज क्रिकेटरों के स्वागत को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. लोहरदगा क्रिकेट एसोसिएशन ने इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी है. लोहरदगा आने को लेकर दोनों क्रिकेट खिलाड़ियों ने अपनी स्वीकृति भी प्रदान कर दी है.

क्रिकेट स्टेडियम का होगा उद्घाटन:लोहरदगा में बलदेव साहू क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण बलदेव साहू महाविद्यालय के पास किया गया है. इस स्टेडियम के निर्माण में राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू का काफी योगदान है. पूरे स्टेडियम की कायाकल्प, पवेलियन एंड के निर्माण और सुविधाओं के विकास को लेकर राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने सांसद मद से राशि उपलब्ध कराई है. अब यह एक बेहतर स्टेडियम में शामिल हो चुका है. यहां पर राज्य के अलग-अलग क्रिकेट खिलाड़ियों और टीमों का प्रशिक्षण भी आयोजित होता है. इसका विधिवत उद्घाटन किया जाना है.

लोहरदगा में बीएस कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम का आगामी तीन जनवरी को भव्य उद्घाटन होगा. इस कार्यक्रम में कई गणमान्य लोगों के साथ-साथ देश के कई जाने-माने क्रिकेटर भी भाग लेंगे. इसे लेकर जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है. जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और सांसद धीरज प्रसाद साहू ने इसकी पुष्टि की है. कार्यक्रम में जाने-माने क्रिकेटर हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग भी शामिल होंगे. दोनों ही क्रिकेटरों ने इसके लिए अपनी सहमति प्रदान कर दी है और वे लोहरदगा आने को लेकर काफी रोमांचित हैं. धीरज साहू ने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से दोनों क्रिकेटरों से मुलाकात की थी. उद्घाटन समारोह को लेकर संगठन द्वारा व्यापक तैयारी की जा रही है. इस कार्यक्रम में कई फिल्मी सितारों, गणमान्य लोगों, खेल जगत से जुड़े हुए लोगों और अन्य लोगों के भी शामिल होने की उम्मीद की जा रही है. कार्यक्रम के आयोजन को लेकर जल्द ही एसोसिएशन की बैठक भी बुलाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Nov 23, 2023, 10:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details