झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाप रूपी रावण का हुआ दहन, हजारों की भीड़ बनी गवाह

लंबे समय के बाद लोहरदगा में भव्य रुप से रावण दहन कार्यक्रम (Ravan Dahan in Lohardaga) और दशहरा मेला का आयोजन किया गया. हजारों की भीड़ इस कार्यक्रम में उमड़ पड़ी. ऐतिहासिक रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जमकर आतिशबाजी हुई. हजारों लोग इस कार्यक्रम के गवाह बने.

Ravan Dahan in Lohardaga
Ravan Dahan in Lohardaga

By

Published : Oct 5, 2022, 8:48 PM IST

लोहरदगा: असत्य पर सत्य की जीत, पाप पर पुण्य की जीत, दशहरा का त्योहार लोहरदगा में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. लोहरदगा के बक्सीडीपा मेला टांड़ में रावण का दहन किया गया. हजारों की भीड़ रावण दहन कार्यक्रम का गवाह बनी. इसके साथ ही पूजा पंडालों को भी सम्मानित किया गया (Ravan Dahan in Lohardaga). अतिथियों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर सभी को दशहरा की बधाई दी. केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति ने इस बार भव्य रूप से कार्यक्रम का आयोजन कर इतिहास रच दिया.

इसे भी पढ़ें:झारखंड में महिषासुर की होती है पूजा, दशहरा होता है शोक का दिन


मेला देखने के लिए उमड़ी भीड़: लोहरदगा बक्सीडीपा मेला मैदान में बुधवार शाम को रावण का दहन किया गया. राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान के प्रतिरूप रावण दहन को लेकर मेला मैदान में मौजूद थे. भगवान श्री राम के प्रतिरूप द्वारा रावण का दहन पारंपरिक रूप से किया गया. इस कार्यक्रम में लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुदर्शन भगत, पूर्व विधान पार्षद प्रवीण कुमार सिंह, पूर्व विधायक रमेश उरांव, लोहरदगा उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, एसडीओ अरविंद कुमार लाल, एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

देखें वीडियो


भव्य रूप से रावण का दहन: केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया. सांसद सुदर्शन भगत, उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, प्रवीण कुमार सिंह आदि ने आम लोगों को संबोधित किया और दशहरा की बधाई दी. इस बार भव्य रूप से लोहरदगा में रावण दहन हुआ. इसके अलावा जमकर आतिशबाजी भी की गई. लोगों ने समाज और अपने अंदर से रावण रूपी पाप का दहन करने का संकल्प लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details