झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा: होमगार्ड की मांगों पर विचार कर रही है सरकार, वित्त मंत्री ने कहा सरकार का पक्ष स्पष्ट

विभिन्न मांगों को लेकर पिछले एक माह से आंदोलन कर रहे होमगार्ड जवानों को लेकर झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि सरकार का पक्ष स्पष्ट है. सरकार होमगार्ड जवानों की मांगों पर सरकार विचार कर रही है और शीघ्र फैसला भी लिया जाएगा.

लोहरदगा
झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव

By

Published : Apr 1, 2021, 3:45 PM IST

लोहरदगा: विभिन्न मांगों को लेकर पिछले एक माह से आंदोलन कर रहे होमगार्ड जवानों को लेकर झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि इस मामले में सरकार का पक्ष स्पष्ट है. मंत्री ने कहा कि सरकार सभी लोगों की मांगों पर विचार कर रही हैं. होमगार्ड जवानों की मांगों को लेकर भी सरकार गंभीर है.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंःझारखंड में होमगार्ड जवानों का आंदोलन हुआ उग्र, मांगें नहीं माने जाने पर दी आत्मदाह की चेतावनी

मांगों को लेकर सरकार गंभीर

लोहरदगा पहुंचे झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि होमगार्ड जवानों की मांगों पर विचार किया जा रहा है. होमगार्ड जवानों की ओर से मांग पत्र दिया गया है. सरकार उनकी मांगों पर विचार कर रही है. सरकार आंदोलनकारी होमगार्ड जवानों से अपील करती है कि उन्होंने जो मांग पत्र सरकार को सौंपा है, उन मांगों को लेकर सरकार गंभीर है. उन्होंने कहा कि जवानों को अब इस प्रकार का आंदोलन नहीं करना चाहिए.

मांगों पर जल्द लिया जाएगा फैसला

होमगार्ड जवानों के आंदोलन को लेकर सरकार के स्तर पर वार्ता की कोई पहल नहीं किए जाने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से पक्ष रखा गया है. उन्होंने कहा है कि होमगार्ड जवानों की मांगों को लेकर सरकार बेहद गंभीर है और उनकी मांगों पर विचार किया जा रहा है. जल्द ही उनकी मांगों पर फैसला लिया जाएगा.

संयम और भरोसा रखने की जरूरत

होमगार्ड जवानों की ओर से अपनी मांगों को लेकर किए जा रहे आंदोलन पर झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने भरोसा दिलाया है कि होमगार्ड जवानों की मांगों पर विचार किया जा रहा है और सरकार जल्द ही उनकी मांगों पर फैसला लेगी. होमगार्ड जवानों को संयम और भरोसा रखने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details