लोहरदगा: विवाह समारोह से लौटने के क्रम में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुए हैं. युवती के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इस मामले में तीन आरोपियों सहित चार लोगों को पुलिस ने पकड़ा है. जिसमें से एक आरोपी नाबालिक है. पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है. घटना लोहरदगा जिले के किस्को थाना क्षेत्र की है.
ये भी पढ़ें-Palamu News: पलामू में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, बाकी के तीन आरोपी अब तक फरार
अपने युवक दोस्त के साथ लौट रही थी युवती:सामूहिक दुष्कर्म की घटना उस समय हुई है, जब युवती अपने युवक दोस्त के साथ शादी समारोह से लौट रही थी. आरोपियों ने युवती के दोस्त को मारपीट कर वहां से भगा दिया. जिसके बाद युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना को लेकर किसको थाना में कांड संख्या 17/23 दर्ज किया गया है.
मामले में किस्को थाना प्रभारी पोलीकार्प टोप्पो का कहना है कि पुलिस ने मामले में त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए सभी चार आरोपियों को पकड़ लिया है. युवती के साथ लोहरदगा जिले के किस्को थाना क्षेत्र के सलैया निवासी सतन मुंडा के पुत्र अनिल मुंडा, डहरबाटी निवासी डुका मुंडा के पुत्र गरीबा मुंडा, तिसिया चट्टी टांड निवासी बिरसा मुंडा के पुत्र विश्वनाथ सुरीन और एक नाबालिग ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है.
थाना प्रभारी ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने तीनों युवकों और एक नाबालिग को पकड़ लिया है. तीनों आरोपितों को रविवार को जेल और नाबालिग को गुमला बाल सुधार गृह भेजा जाएगा. युवती अपने दोस्त के साथ मसुरियाखाड़ में एक विवाह समारोह से लौट रही थी, तभी सलैया के समीप उपरोक्त आरोपितों ने युवती और उसके दोस्त को रोका. इसके बाद आरोपितों ने युवती के दोस्त को मारपीट कर भगा दिया. इसके बाद चारों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.