लोहरदगा:जिले में फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाला गिरोह (Fake Certificate Gang) सक्रिय है. पुलिस को लगातार फर्जी सर्टिफिकेट से संबंधित शिकायतें मिल रही है. लेकिन पुलिस सर्टिफिकेट बनाने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने में नाकाम है. हालांकि, लोहरदगा एसपी आर रामकुमार ने बताया कि फर्जी सर्टिफिकेट बनाने का मामला सामने आया है. इस मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ेंःएक सर्टिफिकेट पर काम कर रहे थे दो डॉक्टर, खुलासा होने पर जांच में जुटा शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज
सेन्हा प्रखंड की रहने वाली एक छात्रा फर्जी विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण पत्र लेकर एक स्कूल में कक्षा आठ में नामांकन के लिए पहुंची. विद्यालय प्रबंधन ने स्थानांतरण प्रमाण पत्र पर स्कूल का नाम देखा तो हैरान रह गए. इस नाम का कोई उत्क्रमित स्कूल यहां नहीं है. स्कूल के नाम के आगे उत्क्रमित शब्द होने की वजह से सारा पोल खुल गया. बताया जा रहा है कि जिस विद्यालय के नाम में उत्क्रमित जोड़कर प्रमाण पत्र जारी किया गया, वह विद्यालय उत्क्रमित नहीं है. स्कूल प्रबंधन ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. इससे पहले भी फर्जी सर्टिफिकेट का मामला सामने आया है. पंचायत चुनाव के समय भी फर्जी सर्टिफिकेट का मामला सामने आया था. सेन्हा प्रखंड के एक पंचायत के मुखिया प्रत्याशी ने प्रमाण पत्र समर्पित किया था. जब प्रमाण पत्र की जांच की गई तो फर्जी निकला. जिसके बाद मुखिया प्रत्याशी का नामांकन रद्द कर दिया गया था और प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी.
अब पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है. साथ ही मामले की जांच पुलिस निरीक्षक स्तर के अधिकारी ने शुरू कर दी है. फर्जी सर्टिफिकेट के मामले में लोहरदगा एसपी आर रामकुमार खुद निगरानी कर रहे हैं. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. एसपी ने बताया कि गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है. जल्द ही फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाला गिरोह पुलिस की गिरफ्त में होगा.