लोहरदगा: जवानों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जैप-9 के कमांडेंट को पत्राचार भी किया गया है. दो एएसआई और दो सिपाही निलंबित किए गए हैं. सभी पुलिस पदाधिकारी और जवान जिला पुलिस बल के हैं. इन सभी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी मोबाइल दुकान वाले एरिया में ही लगाई गई थी. इसके बावजूद इन्होंने अपनी ड्यूटी में लापरवाही की. इसके बाद एसपी ने चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की कार्रवाई की है.
लोहरदगा में कर्तव्य में लापरवाही के मामले में चार पुलिसकर्मी निलंबित, पांच से मांगा गया स्पष्टीकरण
लोहरदगा शहरी क्षेत्र की न्यू रोड में स्थित मोबाइल दुकान फर्स्ट चॉइस में चोरी और आगजनी के मामले में डीआईजी एवी होमकर के निर्देश पर एसपी प्रियदर्शी आलोक ने दो पुलिस पदाधिकारी और 2 जवानों को निलंबित कर दिया है. इसके अलावा साहिबगंज के जैप-9 के लोहरदगा में प्रतिनियुक्त पांच जवानों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है.
निलंबित पुलिस पदाधिकारी में सहायक अवर निरीक्षक ईश्वरचंद्र सिंह और सहायक अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिन्हा शामिल हैं. साथ ही बीट-4 और हाईवे पेट्रोलिंग-5 में ड्यूटी में प्रतिनियुक्त जैप-9 के 5 जवानों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है. साथ ही जैप-9 के कमांडेंट को पत्राचार करते हुए इन सभी पांच जवानों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई है.
बीट-4 और हाईवे पेट्रोलिंग-5 में एक-एक अधिकारी और 4- 4 जवान की ड्यूटी थी. इसमें से बीट-4 में एक जवान छुट्टी पर था. जबकि बीट-4 में दो जवान जैप-9 के थे. इसके अलावा हाईवे पेट्रोलिंग-5 में एक पुलिस पदाधिकारी और जिला पुलिस बल के एक जवान को निलंबित किया गया है. जैप-9 के सभी जवान साहिबगंज में प्रतिनियुक्त हैं.