झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा: डबल मर्डर में चार लोग गिरफ्तार, जमीन विवाद में ली जान - जमीन विवाद लोहरदगा

लोहरदगा में पिता और बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो भाई, मां और बहन शामिल हैं. 12 एकड़ जमीन के विवाद पर हत्या की साजिश रची गई थी.

Four people arrested in double murder in lohardaga
लोहरदगा: दोहरे हत्याकांड में चार लोग गिरफ्तार

By

Published : Apr 26, 2021, 7:22 AM IST

लोहरदगा:सेन्हा थाना क्षेत्र के उगरा गांव में शुक्रवार को 12 एकड़ जमीन के विवाद में पिता और बेटे की टांगी से काटकर हत्या मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में दो भाई, उनकी मां और बहन शामिल हैं. पुलिस ने सभी लोगों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें-12 एकड़ जमीन को लेकर था विवाद, दो भाइयों ने मिलकर की पिता-पुत्र की हत्या

क्या है पूरा मामला

जमाल और कमाल अंसारी ने गांव के ही कुर्बान अंसारी और उसके बेटे नौशाद अंसारी की टांगी से काटकर हत्या कर दी थी. हत्या की इस वारदात को अंजाम देने के बाद कमाल और जमाल के अलावा उसकी मां कुरीचिया बेगम और बहन मारूफा खातून फरार हो गए थे. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी प्रियंका मीणा ने डीएसपी परमेश्वर प्रसाद, पुलिस निरीक्षक सरजू आनंद, पुलिस अवर निरीक्षक धीरज कुमार मिश्रा, सहायक अवर निरीक्षक रमेश तिवारी, गोवर्धन तुरी, श्रीकांत दास के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था.

पुलिस की टीम ने छापेमारी करते हुए जमाल और कमाल को सदर थाना क्षेत्र के तिगरा गांव, मां को उगरा गांव और बहन को लोहरदगा से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल टांगी को भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही अनुसंधान को आगे बढ़ा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details