झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बड़े आंदोलन की तैयारी में महात्मा गांधी के अनुयायी, लोहरदगा से दिल्ली तक करेंगे प्रदर्शन

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपना आदर्श मानने वाले टाना भगत समुदाय के लोग इस बार आंदोलन की योजना बना रहे हैं. लोहरदगा की सड़कों से लेकर दिल्ली तक प्रदर्शन कि इनकी योजना है. महत्वपूर्ण बात यह है कि अहिंसा के पुजारी टाना भगत समुदाय अब अपना धैर्य खोने लगा है. इसके पीछे वजह है कि पिछले कई दशक के आंदोलन के बावजूद उन्हें उनका अधिकार नहीं मिल पा रहा है.

Tana Bhagat are preparing for big movement
Tana Bhagat are preparing for big movement

By

Published : Mar 26, 2022, 9:40 PM IST

लोहरदगा: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अनुयायी टाना भगत बड़े आंदोलन की तैयारी में हैं. टाना भगतों की मांग पूरी नहीं हो पाने की वजह से उनमें आक्रोश है. अहिंसा के पुजारी टाना भगत अब बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं. उनका कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो लोहरदगा की सड़कों से लेकर दिल्ली तक प्रदर्शन करेंगे. विधानसभा का घेराव भी करेंगे. उनका कहना है कि टाना भगत इस बार आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं.

टाना भगत पिछले कई दशक से अपने अधिकार को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. उत्तराधिकार नामांतरण, ब्रिटिश हुकूमत के दौरान नीलाम की गई जमीन को वापस लेने, छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम, होल्डिंग टैक्स में माफी सहित कई मांगे ऐसी हैं जिसे आज तक पूरा नहीं किया जा सका है. टाना भगत हर बार आंदोलन करते हैं, प्रदर्शन करते हैं, अधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री उनके साथ संवाद करते हैं. लेकिन कोई भी उनकी मांगों को पूरा नहीं कर पाया है. यही कारण है कि टाना भगत इस बार बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें:चतराः टाना भगतों के गांव में रोज होती है तिरंगे की पूजा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

टाना भगत का कहना है कि अगर अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते हैं, तो वह इस बार सरकारी दफ्तरों से लेकर विधानसभा और दिल्ली तक का घेराव करेंगे. इस बार अपना अधिकार लेकर रहेंगे. अहिंसा के पुजारी टाना भगत इस बार आंदोलन को लेकर संकल्पित नजर आ रहे हैं. इस आंदोलन में झारखंड के अलग-अलग जिलों में रहने वाले टाना भगत हजारों की संख्या में शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details