लोहरदगाःझारखंड में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. राज्य का लोहरदगा जिला अबतक कोरोना से अछूता था, लेकिन रविवार को लोहरदगा में भी कोरोना का मरीज पाया गया है. लोहरदगा राज्य का 16वां जिला बन चुका है, जहां कोरोना ने अपना पांव पसारा चुका है. रविवार को झारखंड में कुल 6 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. लोहरदगा और देवघर से एक-एक मरीज पाए गए तो वहीं देर शाम रिम्स निदेशक ने पुष्टि करते हुए बताया कि रिम्स टेस्टिंग लैब से आये जांच रिपोर्ट में दो रामगढ़, एक हजारीबाग और एक रांची में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसी के साथ पूरे राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 223 हो गई है.
लोहरदगा में मिला कोरोना का पहला पॉजिटिव मामला, झारखंड में मरीजों की संख्या हुई 223 - लोहरदगा में पहला कोरोना मरीज
16:37 May 17
लोहरदगा में मिला कोरोना का पहला पॉजिटिव मामला, झारखंड में मरीजों की संख्या हुई 223
लोहरदगा के सदर थाना क्षेत्र में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. संक्रमित मरीज को आवासीय विद्यालय छात्रावास में क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. डीसी आकांक्षा रंजन ने इसकी पुष्टि कर दी है. लोहरदगा जिला स्थापना दिवस के मौके पर कोरोना वायरस का पहला मामला प्रकाश में आया है, जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क मोड में है.
इसे भी पढे़ं:- कोरोना की इस जंग में देश के लिए रोल मॉडल बनकर उभरा है रांची: हेमंत सोरेन
कई लोगों के साथ क्वारंटाइन है संक्रमित
संक्रमित युवक कोलकाता से लौटा था, जिसे स्वास्थ्य विभाग ने जांच के बाद अनुसूचित जनजाति बालिका छात्रावास स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. 12 मई को कोलकाता से लौटने के बाद रांची के मांडर आश्रय गृह से लोहरदगा जिला प्रशासन ने अन्य मजदूरों के साथ ही इस युवक को लोहरदगा लाया गया था, जहां पर स्क्रीनिंग के बाद उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. उसका सैंपल जांच के लिए रांची जिले के इटकी यक्ष्मा आरोग्यशाला स्थित जांच सेंटर में भेजा गया था, जिसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. वर्तमान में कुल 61 लोग क्वॉरेंटाइन किए गए हैं.