झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Firing in Lohardaga: ओझा गुनी पर फायरिंग, गोवर्धन उरांव के सिर में फंसी है बुलेट

लोहरदगा में गोलीबारी की घटना (Firing in Lohardaga) से इलाके में सनसनी है. सेन्हा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बुजुर्ग ओझा गुनी पर फायरिंग की है (Lohardaga Criminals shot Ojha Guni). जख्मी गोवर्धन उरांव को प्राथमिक उपचार के बाद रांची के रिम्स रेफर किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Firing in Lohardaga Criminals shot old man
कोलार्ज इमेज

By

Published : Jan 2, 2023, 3:23 PM IST

Updated : Jan 2, 2023, 3:37 PM IST

देखें पूरी खबर

लोहरदगा: जिला में अपराधियों का दुस्साहस चरम पर है. अपराधियों ने फिर एक बार दिल दहाड़े एक गोली कांड की घटना को अंजाम दिया है. यहां बाइक सवार अपराधी एक ओझा के घर में घुसकर उसके सिर में गोली मार दी है (Lohardaga Criminals shot Ojha Guni). जिसके बाद ओझा गुनी को गंभीर हालत में इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया. बुलेट उसके सिर में ही फंसी हुई है, उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें- Firing in Sahibganj: साहिबगंज में एएसआई पर फायरिंग, हेलमेट को छेद करते हुए निकली गोली


मोटरसाइकिल से पहुंचे थे दो अपराधीः लोहरदगा में फायरिंग की घटना (Firing in Lohardaga) से इलाके में सनसनी है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि जिला में सेन्हा थाना क्षेत्र के चितरी अंबाटोली गांव निवासी ओझा गुनी का काम करने वाले 70 वर्षीय गोवर्धन उरांव (पिता एतवा उरांव) अपने घर में सुबह नाश्ता कर रहे थे. इसी दौरान एक बाइक से दो अपराधी चितरी अंबाटोली पहुंचे. अपराधियों ने विनय उरांव के पुत्र अमर उरांव से पूछा कि झाड़ फूंक करने वाले ओझा कहां पर रहता है. अमर ने अपराधियों को बताया कि वह अपने पुराने घर में ही होंगे. इसके बाद दोनों अपराधी उस ओझा के घर में पहुंचे, पहले अपराधियों ने गोवर्धन उरांव से पूछा कि क्या कर रहे हैं, इस पर बुजुर्ग ने जवाब दिया कि नाश्ता कर रहा हूं. इसके बाद गोवर्धन ने जैसी ही अपने हाथ में रोटी का टुकड़ा लिया अपराधियों ने बंदूक उनकी कनपटी पर गोली मार दी. सिर में गोली लगाने पर बुजुर्ग वहीं गिर पड़े. इसके बाद अपराधी अंबाटोली चौक की ओर मोटरसाइकिल से फरार हो गए.

गोवर्धन उरांव के सिर में फंसी बुलेट की एक्स-रे तस्वीर

बुजुर्ग के सिर में फंसी है गोलीः अपराधियों ने ओझा गुनी को गोली मारी और मौके से फरार हो गए. इधर से घर से कुछ दूरी पर काम कर रहे गोवर्धन के पुत्र विनय उरांव ने गोली की आवाज सुनी. वो फौरन घर पहुंचा तो देखा कि पिता के सिर से खून निकल रहा है (Criminals shot old man in Lohardaga). पूछने पर पिता ने बताया कि उन्हें किसी ने मारा है. इसके बाद विनय अपने घायल पिता को लेकर अस्पताल पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी. गोवर्धन उरांव का लोहरदगा सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया है क्योंकि गोली अब भी बुजुर्ग के सिर पर ही फंसी हुई है. पूछताछ के बाद भी अब तक ये खुलासा नहीं हो पाया है कि उन्हें गोली क्यों और किसने मारी है, अपराधियों ने इस घटना को क्यों अंजाम दिया है. इधर मामले में शिकायत के बाद पुलिस अपराधियों की धरपकड़ को लेकर छापेमारी में जुट गई है.

Last Updated : Jan 2, 2023, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details