झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा: लॉकडाउन में किसान की खेत में लगी आग, ईख की फसल जलकर खाक - बगड़ू थाना क्षेत्र

लोहरदगा जिले के बगड़ू थाना अंतर्गत पतगच्छा गांव में असामाजिक तत्वों ने एक किसान के ईख की खेत में आग लगा दी. जिससे किसान को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Fire in Sugarcane field lohardaga
ईख की खेत में आग

By

Published : Apr 8, 2020, 3:19 PM IST

लोहरदगा: लॉकडाउन को लेकर गरीब, किसान और मजदूर वर्ग वैसे ही परेशान है. यदि किसान की मेहनत पर आग लग जाए तो उस किसान के लिए कितनी विकट स्थिति उत्पन्न हो सकती है. इस बात को समझा जा सकता है. लोहरदगा जिले में इसी प्रकार का मामला सामने आया है, जहां एक किसान के एक खेत में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. किसान को काफी ज्यादा आर्थिक क्षति हुई है.

देखिए पूरी खबर

असामाजिक तत्वों ने लगा दी आग

लोहरदगा जिले के बगड़ू थाना क्षेत्र के पतगच्छा गांव में मंगलवार की रात असामाजिक तत्वों ने किसान के खेत में आग लगा दी. जिससे किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. पूरी खेत जलकर खाक हो गई. मामले की शिकायत किसान द्वारा बगड़ू थाना पुलिस को की गई है. बगरू थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की है. पतगच्छा गांव निवासी सीताराम उरांव के पुत्र राहुल तिर्की ने अपने 2 एकड़ खेत में ईख की खेती की थी. ईख की फसल पूरी तरह से तैयार थी.

ये भी पढ़ें:गोड्डा: कोविड-19 के खिलाफ ये महिलाएं कर रहीं कड़ी मेहनत, दस दिनों में बनाया एक लाख मास्क

इसी बीच मंगलवार की रात असामाजिक तत्वों ने ईख की खेत में आग लगा दी. जिससे पूरी खेत जल कर खाक हो गई. मामले की जानकारी होने के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. ग्रामीणों ने आग बुझाते हुए आसपास के क्षेत्र में लगे गेहूं के खेत को जलने से बचा लिया. यदि ग्रामीण एकजुट होकर प्रयास नहीं करते तो आसपास के कई किसानों की मेहनत जलकर खाक हो जाती. किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया होता. इस घटना से किसान राहुल तिर्की काफी निराश है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details