झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा के अलग-अलग जगहों पर फसलों में लगी आग, किसानों को भारी नुकसान - फसलों में लगी आग

लोहरदगा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आग लगने से हजारों रुपये का फसल बर्बाद हो गया. आग कैसे लगी इसकी जांच में पुलिस जुट गई है. इस घटना से किसानों को भारी नुकसान हुआ है.

Fire in crops at different places in Lohardaga
फसलों में लगी आग

By

Published : Mar 31, 2021, 5:06 AM IST

लोहरदगा: जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आग लगने से किसानों को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है. जिले के किस्को, सेन्हा और कुडू थाना क्षेत्र में आग लगने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.


इसे भी पढे़ं:भतीजे ने चाचा-चाची सहित 4 पर किया टांगी से हमला, घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती


टमाटर के खेत में आग
जिले के बगडू थाना अंतर्गत भुषाड़ सियारपारा गांव में महुआ चुनने के दौरान अज्ञात लोगों ने टमाटर के खेत में आग लगा दी. घटना में महिला किसान तुलसी उरांव के तीन एकड़ में लगे टमाटर की फसल जलकर खाक हो गई. टमाटर के पौधे पूरी तरह से झुलस गए. वहीं दूसरी घटना कुडू थाना क्षेत्र के गोपी टोला गांव में हुई, जहां परदेसी उरांव के खेत में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. इस घटना में हजारों रुपए के गेहूं का फसल जलकर खाक हो गया. स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तीसरी घटना सेन्हा थाना क्षेत्र के पुआल गंज में आग लगने से किसानों का फसल बर्बाद हो गया. अग्निशमन विभाग की सहायता से आग पर काबू पाया गया. तीनों जगहों पर आग कैसे लगी, इसकी जांच में पुलिस जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details