लोहरदगा: लोहरदगा जिले के लोगों को तोहफा मिला है. डायलिसिस के लिए परेशान होने वाले यहां के मरीजों को अब भटकना नहीं पड़ेगा. साथ ही अत्यधिक राशि जुटाने की जद्दोजहद से भी उन्हें राहत मिलेगी. इसके लिए सदर अस्पताल में डायलिसिस सेंटर का शुभारंभ लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुदर्शन भगत और झारखंड सरकार के मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने संयुक्त रूप से किया.
ये भी पढ़ें-संथाल परगना प्रमंडल में नहीं है एक भी ट्रॉमा सेंटर, सड़क हादसे में घायल लोगों को नहीं मिलता समुचित इलाज
लोहरदगा सदर अस्पताल परिसर में डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुदर्शन भगत और झारखंड सरकार के मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने किया. यहां मरीजों को निशुल्क डायलिसिस सुविधा मिलेगी. इस डायलिसिस सेंटर का संचालन स्केब संजीवनी प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता करेगी. इसके लिए झारखंड सरकार और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के बीच करार हुआ है. डायलिसिस केंद्र में एक बार में अधिकतम 5 व्यक्तियों का डायलिसिस किया जा सकेगा. हालांकि अभी 2 लोगों के डायलिसिस की सुविधा है.