लोहरदगा: जिले के सीमावर्ती कुड़ू थाना क्षेत्र के नामुदाग 27 नंबर रेलवे पुल के समीप पर्यटन स्थल से महिला का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने पर्यटन स्थल से एक महिला का शव बरामद किया है. पुलिस को संदेह है कि महिला के साथ हत्या के अलावा दुष्कर्म की घटना भी हुई है. पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़े-3 महीने से फरार चल रहा था नक्सली, पुलिस ने लोहरदगा में घर से दबोचा
महिला की नहीं हो सकी है पहचान
महिला के पूरे शरीर में चोट के गंभीर निशान हैं. जिससे पुलिस हत्या की आशंका जता रही है. फिलहाल पर्यटन स्थल बंद है और यहां आम लोगों की आवाजाही नहीं हो रही है. ऐसे में एक महिला का ऐसी स्थिति में शव बरामद होना कई सवालों को जन्म दे रहा है. महिला की पहचान नहीं हो सकी है. कुड़ू थाना क्षेत्र का नामुदाग 27 नंबर रेलवे पुल पर्यटन स्थल प्राकृतिक दृष्टिकोण से काफी रमणीय स्थल माना जाता है. यह झारखंड का सबसे ऊंचा रेलवे पुल भी है. यहां पर हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक आना-जाना करते थे. जब से कोविड-19 का संक्रमण काल शुरू हुआ है, तब से इस पर्यटन स्थल को बंद कर दिया गया है. आसपास के क्षेत्रों में पुलिस महिला की शिनाख्त करने में जुटी हुई है. हालांकि पुलिस को अब तक इसमें कामयाबी नहीं मिली है. पुलिस हर एक बिंदु पर जांच पड़ताल कर रही है. शव दो दिन पुराना प्रतीत हो रहा है.