झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ओझा ने कहा बेटा चाहिए तो बेटी को मार डालो और पिता ने कर दिया जघन्य काम, जानें पूरी कहानी - लोहरदगा में बेटे के लिए बेटी की हत्या

लोहरदगा के बोंडोबार गांव में बेटे की चाहत में एक व्यक्ति ने ओझा के कहने पर छह साल की बेटी की टांगी से काटकर हत्या कर दी. गांव वालों की सूचना पर पुलिस ने आरोपी सुमन नगेसिया को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी भी बरामद कर ली है.

Father killed his daughter in Lohardaga
ओझा के कहने पर छह साल की बेटी की हत्या

By

Published : Nov 12, 2020, 8:19 PM IST

लोहरदगा : बेटे की चाहत में बेटी की हत्या करने का समाज को शर्मसार करने वाला एक वाकया सामने आया है. ओझा के कहने पर पिता ने इस वारदात को अंजाम दिया. यह नृशंस वारदात लोहरदगा जिले के सुदूरवर्ती पेशरार थाना क्षेत्र के बोंडोबार गांव में अंजाम दी गई. पुलिस ने इस मामले में हत्यारोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में प्रयोग की गई टांगी को भी बरामद कर लिया है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक जिले के सुदूरवर्ती पेशरार थाना क्षेत्र के बोंडोबार गांव के रहने वाले सुमन नगेसिया की पिछले महीने तबीयत खराब हुई थी. इस पर वह गांव के समीप के ही एक ओझा से जाकर मिला था. उसने ओझा से बेटा न होने की पीड़ा भी बताई थी. इस पर ओझा ने सुमन नगेसिया से कहा कि यदि उसे बेटा चाहिए तो उसे अपनी 6 साल की बेटी सुषमा नगेसिया की दीपावली के समय हत्या करनी होगी. इसके बाद सुमन नगेसिया कई दिनों से अपनी बेटी की हत्या करने के फिराक में था. इसी दौरान मौका पाकर सुमन नगेसिया ने टांगी से सुषमा नगेसिया के गर्दन में वार कर उसकी हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें-सरायकेला: बेटे ने पिता की बेरहमी से पिटाई कर की हत्या, हुआ फरार

गांव वालों ने पुलिस को दी जानकारी

गांव वालों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पेशरार थाना पुलिस को मामले की सूचना दी. इसके बाद पेशरार थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुमन नगेसिया को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हत्या में उपयोग में लाई गई टांगी को भी बरामद कर लिया है. इसी के साथ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस ओझा की तलाश कर रही है. जिसने सुमन को सुषमा की हत्या करने के लिए उकसाया था. पुलिस अभी सुमन से भी पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details